Happy Mahashivratri 2025: बम बम भोले!इन मैसेज से दें शिवरात्रि की बधाई
Hindi

Happy Mahashivratri 2025: बम बम भोले!इन मैसेज से दें शिवरात्रि की बधाई

महाशिवरात्रि 2025
Hindi

महाशिवरात्रि 2025

भोले की भक्ति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुकून मिलता है। जो भी जाता है भोले के द्वार, कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।

Image credits: adobe stock
हैप्पी महाशिवरात्रि
Hindi

हैप्पी महाशिवरात्रि

भोले बाबा ने जिस पर भी डाली छाया, रातों रात उसकी किस्मत की पलट गई काया, वो सब मिला उसे बिन मांगे ही, जो कभी किसी ने नहीं पाया।

Image credits: adobe stock
महाशिवरात्रि बधाई संदेश
Hindi

महाशिवरात्रि बधाई संदेश

पी के भांग जमा लो रंग, जिंदगी बीते खुशियों के संग, लेकर नाम शिव भोले का, दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग।

Image credits: adobe stock
Hindi

महाशिवरात्रि शुभकामना संदेश

भोले की लीला में खो जाएंगे, शिव के चरणों में सिर झुकाएंगे। जो करेगा दिल से भोले की पूजा, भोले उसकी तकदीर बनाएंगे।

Image credits: adobe stock
Hindi

महाशिवरात्रि मैसेज इन हिंदी

कण-कण में शिव है, कण-कण में शक्ति, शिव की महिमा से चलता जग सारा। जो करता है शिव को सच्चे मन से याद, महादेव कर देते हैं बेड़ा पार।

Image credits: adobe stock
Hindi

महाशिवरात्रि कोट्स

शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, खुशियों की बहार मिले। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भोले बाबा का आशीर्वाद मिले।

Image credits: adobe stock
Hindi

महाशिवरात्रि व्हाट्सएप स्टेटस

सारा जग है जिसकी शरण में, नमन है उस शिव के चरण में। बने उसके चरणों की धूल, आओ मिलकर करें शिव की आराधना कुल।

Image credits: adobe stock
Hindi

महाशिवरात्रि फेसबुक स्टेटस

विश पीने का आदि मेरा भोला है, नागों की माला और बाघों का चोला है, भूतों की बस्ती का पीछे टोला है, मस्ती में डुबा वो मेरा भोला है। हर हर महादेव।

Image credits: adobe stock
Hindi

महाशिवरात्रि की तस्वीर

महादेव की कृपा से आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

Image credits: adobe stock
Hindi

शिव पार्वती की तस्वीर

शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, शिव में है सारा जग समाया। शिव के चरणों में शीश झुकाएं, शिवरात्रि का पर्व मनाएं।

Image credits: adobe stock

50+ की मॉम भी लगेंगी ब्यूटिफुल! पार्टी में पहनें Sunita Ahuja की साड़ी

हसबैंड बनेंगे परवाने, हुस्न खिला देंगे 7 Thread Work Blouse

छोटे बालों की गर्ल्स भी लगेंगी सलोनी, चुनें Saina Nehwal से 6 सूट

₹50 में आधा मीटर कपड़ा, बनवाएं Confident+Chic कॉटन ब्लाउज