घर को मिलेगा एस्थेटिक लुक, पुरानी चीजों से बनाएं कैंडल होल्डर
Hindi

घर को मिलेगा एस्थेटिक लुक, पुरानी चीजों से बनाएं कैंडल होल्डर

कांच के गिलास से बनाएं कैंडल होल्डर
Hindi

कांच के गिलास से बनाएं कैंडल होल्डर

अगर आपके घर कोई गेस्ट आने वाले हैं, तो एक वाइन गिलास में कुछ रोज फ्लावर डालकर इसे उल्टा करके रखें और इसके ऊपर कैंडल लगाकर एस्थेटिक सा लुक दें।

Image credits: Pinterest
फ्लोटिंग कैंडल होल्डर
Hindi

फ्लोटिंग कैंडल होल्डर

लंबे कांच के गिलास में गुलाब की कुछ पंखुड़ियां डालकर पानी भरें और उसके ऊपर फ्लोटिंग कैंडल रखें। इसे डाइनिंग टेबल या ड्राइंग रूम में सजाएं।

Image credits: Pinterest
प्लास्टिक स्पून से बनाएं कैंडल होल्डर
Hindi

प्लास्टिक स्पून से बनाएं कैंडल होल्डर

पुरानी प्लास्टिक स्पून से आप ब्लैक और ग्लिटर कलर करके इस तरीके का लोटस पैटर्न का एक कैंडल होल्डर बनाएं। इसके ऊपर चाहे तो ओरिजिनल या आर्टिफिशियल कैंडल्स रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

वाइन की बोतल से बनाएं कैंडल

पुरानी अल्कोहल या वाइन की बॉटल के अंदर आप आर्टिफिशियल फ्लावर डालकर ऊपर से कैंडल लगाकर एस्थेटिक सा कैंडल होल्डर बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शंख से बनाएं कैंडल होल्डर

पुराने शंख में मोम भरकर इसमें बाती लगाएं और एक ट्रेडिशनल सी कैंडल अपने घर के लिए बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सीप और मोती से बनाएं कैंडल होल्डर

एक कांच के पुराने गिलास में कैंडल रखकर इसके ऊपर आप सीप और मोती को ग्लू की मदद से चिपका कर एक मॉडर्न और स्टाइलिश सा कैंडल होल्डर बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोकोनोट शेल कैंडल होल्डर

नारियल के खोल को बीच से आधा काट कर इसमें मोम भरें, एक बत्ती बीच में लगाएं और एक DIY कैंडल होल्डर बनाएं।

Image credits: Pinterest

शिवरात्रि पर आंगन में उतरेंगे महादेव, रंगोली से भरें खुशियां

Happy Mahashivratri 2025: बम बम भोले! इन मैसेज से दें शिवरात्रि की बधाई

50+ की मॉम भी लगेंगी ब्यूटिफुल! पार्टी में पहनें Sunita Ahuja की साड़ी

हसबैंड बनेंगे परवाने, हुस्न खिला देंगे 7 Thread Work Blouse