अगर आपके घर कोई गेस्ट आने वाले हैं, तो एक वाइन गिलास में कुछ रोज फ्लावर डालकर इसे उल्टा करके रखें और इसके ऊपर कैंडल लगाकर एस्थेटिक सा लुक दें।
लंबे कांच के गिलास में गुलाब की कुछ पंखुड़ियां डालकर पानी भरें और उसके ऊपर फ्लोटिंग कैंडल रखें। इसे डाइनिंग टेबल या ड्राइंग रूम में सजाएं।
पुरानी प्लास्टिक स्पून से आप ब्लैक और ग्लिटर कलर करके इस तरीके का लोटस पैटर्न का एक कैंडल होल्डर बनाएं। इसके ऊपर चाहे तो ओरिजिनल या आर्टिफिशियल कैंडल्स रखें।
पुरानी अल्कोहल या वाइन की बॉटल के अंदर आप आर्टिफिशियल फ्लावर डालकर ऊपर से कैंडल लगाकर एस्थेटिक सा कैंडल होल्डर बना सकते हैं।
पुराने शंख में मोम भरकर इसमें बाती लगाएं और एक ट्रेडिशनल सी कैंडल अपने घर के लिए बनाएं।
एक कांच के पुराने गिलास में कैंडल रखकर इसके ऊपर आप सीप और मोती को ग्लू की मदद से चिपका कर एक मॉडर्न और स्टाइलिश सा कैंडल होल्डर बना सकते हैं।
नारियल के खोल को बीच से आधा काट कर इसमें मोम भरें, एक बत्ती बीच में लगाएं और एक DIY कैंडल होल्डर बनाएं।