गोविंदा की लाडली सा दिखेगा Class, रोका सेरिमनी में पहनें Tina से लहंगे
Hindi

गोविंदा की लाडली सा दिखेगा Class, रोका सेरिमनी में पहनें Tina से लहंगे

ऑरेंज मिरर वर्क लहंगा
Hindi

ऑरेंज मिरर वर्क लहंगा

रोका सेरिमनी में आप टीना आहूजा की तरह बर्न्ट ऑरेंज कलर का मिरर वर्क किया हुआ जिग-जैग स्ट्राइप्स वाला लहंगा चुन सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज पहने और सटल लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
बॉटल ग्रीन लखनवी वर्क लहंगा
Hindi

बॉटल ग्रीन लखनवी वर्क लहंगा

बॉटल ग्रीन कलर में लखनवी कढ़ाई किया हुआ हैवी लहंगा भी आप रोका में पहन सकती हैं। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें और एमराल्ड ज्वेलरी पहनकर लुक को पुरा करें।

Image credits: Instagram
बनारसी लहंगा लुक करें ट्राई
Hindi

बनारसी लहंगा लुक करें ट्राई

रोका में डीप पर्पल बनारसी लहंगा भी बहुत ही स्टाइलिश लगेगा। आप किसी बनारसी साड़ी से भी इस तरीके का कलीदार लहंगा बनवा सकती हैं। नीचे ढेर सारी लेस लगाए और ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सीक्वेंस लहंगा स्टाइल

रोका सेरिमनी में स्टाइलिश लुक अपनाने के लिए आप सिल्वर कलर का सीक्वेंस का हैवी फ्लेयर लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ लाइट पिंक कलर का वन शोल्डर ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो रेड कॉम्बिनेशन लहंगा

येलो कलर के लहंगे पर गोटा पट्टी वर्क किया हुआ सिंपल सा लहंगा भी आपको सोबर और एलिगेंट लुक देगा। इसके साथ कंट्रास्ट में रेड कलर की नेट की चुन्नी पहनें, जिस पर येलो कलर का बॉर्डर है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेड मोनोक्रोम लहंगा

रोका सेरिमनी में लाल रंग भी आप पर बहुत खिल कर आएगा। आप रेड बेस में सिल्वर जरी वर्क किया हुआ हैवी लहंगा कैरी करें। इसके साथ नेट की चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram

झंकार से गूंज उठेगा पूरा मोहल्ला, पहन लें 7 डिजाइनर Punjabi Jhanjhar

रास्ते चलते हर कोई देखेगा टकटकी लगाएं, इन 6 तरीकों से सजाएं बालकनी

AC की नहीं होगी जरूरत, गर्मी में इन 8 ट्रेंडी कॉटन साड़ी पहन लगेंगी कूल

घर को मिलेगा एस्थेटिक लुक, पुरानी चीजों से बनाएं कैंडल होल्डर