हैवी ब्रेस्ट को मिलेगा फुल कवरेज, चुनें Shweta Basu से 6 Blouse
Hindi

हैवी ब्रेस्ट को मिलेगा फुल कवरेज, चुनें Shweta Basu से 6 Blouse

ब्रोकेड सिल्क ब्लाउज
Hindi

ब्रोकेड सिल्क ब्लाउज

एक्ट्रेस श्वेता बसु ने ब्रोकेड सिल्क ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन चुना है जो ब्रेस्ट को फुल कवरेज दे रहा है और फैशनेबल भी दिख रहा है।

Image credits: instagram
हॉल्टर नेक ब्लाउज
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

आप सूती साड़ी के साथ हॉल्टरनेक ब्लाउज पहन सकते हैं। प्लेन ब्लाउज पहन भी आप खूब सुंदर दिखेंगी।

Image credits: instagram
एंब्रॉयडरी वी शेप ब्लाउज
Hindi

एंब्रॉयडरी वी शेप ब्लाउज

आप ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी के साथ प्लेन के बजाय एंब्रॉयडरी वी शेप ब्लाउज पहन सकती हैं। ये दिखनें में आपको कूल लुक देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रेप प्लेन ब्लाउज

आप सफेद साड़ी के साथ ब्लैक स्ट्रेप ब्लाउज पहन ब्रेस्ट को फुल कवरेज दे सकती हैं। साथ में ब्लैक चूड़ियां और बिंदी लगाना न भूलें। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक टर्टलनेक ब्लाउज

आप सूती प्रिंटेड साड़ी के साथ फुल स्लीव टर्टलनेक ब्लाउज पहन फैंसी लुक पूरा करें। साथ में ऑक्सीडाइज ज्वेलरी जंचेगी।

Image credits: instagram
Hindi

पहनें चौड़े स्ट्रेप वाला सिल्क ब्लाउज

सिर्फ साड़ी के साथ नहीं आप लहंगे में भी श्वेता बसु से ब्लाउज पहन सज सकती हैं। साथ में स्टेटमेंट सिल्वर ज्वेलरी पहनें।

Image credits: instagram

सास की बनें लाडली! शिव पूजा में पहनें Priya Mani से डिवाइन सूट

100% दिखेंगी संस्कारी ! चुनें 300 रु वाले बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

गोविंदा की लाडली सा दिखेगा Class, रोका सेरिमनी में पहनें Tina Ahuja से लहंगे

झंकार से गूंज उठेगा पूरा मोहल्ला, पहन लें 7 डिजाइनर Punjabi Jhanjhar