सास की बनें लाडली! शिव पूजा में पहनें Priya Mani से डिवाइन सूट
Other Lifestyle Feb 26 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली सूट
आप इस तरह के फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली सेट हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। ऐसे सूट सेट को फैब्रिक खरीदकर आप टेलर से तैयार करा सकती हैं। इससे सूट में फिटिंग भी अच्छी आएगी।
Image credits: social media
Hindi
हाई स्लिट एंब्रायडरी सूट
शिव पूजा में आप अपने ससुराल में इस तरह का हाई स्लिट एंब्रायडरी सूट भी वियर कर सकती हैं। इसमें आप चाहें तो अपनी पसंद का फैब्रिक लेकर उसका डिजाइन को भी खुद क्रिएट करा सकती हैं।
Image credits: Priya Mani/instagram
Hindi
गोल्डन बॉर्डर वाइट अनारकली सूट
फ्रॉक और अनारकली स्टाइल के आप ऐसा प्लेन वाइट सूट भी चुन सकती हैं। ये हमेशा एवरग्रीन रहते हैं। आप चाहें तो इस गोटा लगवा कर नया लुक क्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Priya Mani/instagram
Hindi
हैंडक्राफ्ट कलमकारी सूट सेट
प्रियामणि के कलमकारी सूट लुक भी आप ट्राई कर सकती हैं। फेस्टिवल के मौके पर ट्रेडिशलन लुक चाहिए तो आपको ऐसा हैंडक्राफ्ट कलमकारी सूट सेट स्टाइल करना चाहिए।
Image credits: Priya Mani/instagram
Hindi
जरी बॉर्डर प्लेन अनारकली सूट
सबसे हटकर और कुछ सोबर चुनना है तो इस तरह का जरी बॉर्डर प्लेन अनारकली सूट पहनें। जिसके साथ आप नेट की चुन्नी को वियर करें और साथ में हैवी इयररिंग्स कमाल लगेंगे।
Image credits: Priya Mani/instagram
Hindi
गोल्डन गोटा बेंज फ्रॉक सूट
प्रियामणि की तरह आप शिवरात्रि के ओकेजन पर ऐसा गोल्डन गोटा बेंज फ्रॉक सूट स्टाइल कर सकती है। मार्केट से इस तरह के सूट आपको 1500 से 3000 रुपये तक में मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
चिकनकारी चूड़ीदार सूट सेट
प्रिया मणि के इस चिकनकारी सूट को रेड एंड वाइट कलर कॉम्बो के साथ डिजाइन बनाया गया है। आप चिकनकारी वर्क में ऐसे सूट को खरीदकर किसी भी खास दिन पर पहन सकती हैं।