ऑफिस की पार्टी में आप रफल शिमरी साड़ी पहनकर जा सकती हैं। यह आपकी पर्सनालिटी में निखार लाने का काम करेगी। टीना की तरह आप पैडेड ब्लाउज ट्राई साड़ी के साथ कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक सीक्वेंस साड़ी विद गोल्डन बेल्ट
टीना अहूजा ब्लैक सीक्वेंस साड़ी में बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं। ब्लैक सीक्वेंस साड़ी के साथ गोल्डन बेल्ट यूनिक लग रहा है। इस तरह की साड़ी संग सटल मेकअप और डार्क लिपस्टिक जोड़ें।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक एंड ग्रे शिमरी साड़ी
पिंक और ग्रे शेड्स मिक्स शिमरी साड़ी भी पार्टी के लिए परफेक्ट ड्रेस है।इस तरह की साड़ी के साथ आप लाइट मेकअप और ओपन हेयर रख सकती हैं। टीना के लुक को हूबहू कॉपी करें।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक साड़ी का जादू
ब्लैक साड़ी हर यंग लड़की के वार्डरोब में होनी चाहिए। इस तरह की साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहनकर बोल्ड लुक पा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लाइट पिंक ऑर्गेंजा साड़ी
लाइट पिंक ऑर्गेंजा साड़ी हर ओकेजन के लिए परफेक्ट होती है। यह यंग गर्ल के लुक में इजाफा भी करती है। इस तरह की साड़ी आपको 4000 के अंदर मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
ग्रीन गोल्डन प्रिंट सूट
ग्रीन कलर के अनारकली सूट पर गोल्डन प्रिंट काफी सुंदर लग रहा है।ऑफिस की पार्टी में आप साड़ी की जगह इस तरह का सूट भी पहनकर जा सकती हैं।