फेयरवेल में हॉट दिखना हैं तो सुहाना खान के साड़ी लुक्स देखें। एक्ट्रेस ने तस्वीर में हल्के बॉर्डर वाली रेड साड़ी वन शेड डार्कर कोर्सेट ब्लाउज संग पहनी है। जो बोल्ड लुक दे रही है।
नेट साड़ी में फिगर बहुत शानदार लगता है। आप भी पतली कमरिया फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो सुहाना सी सीक्वेन वर्क नेट साड़ी पहनें। साथ में वन स्ट्रिप ब्लाउज संग इसे रिक्रिएट करें।
आप एथनिक में वेस्टर्न का तड़का लगाना चाहती हैं तो गोल्डन एंब्रॉयडरी से बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। एक्ट्रेस ने ट्यूब ब्लाउज और चोकर पहना है। जो आउटफिट को एलीगेंट लुक दे रहा है।
ब्लू सीक्वेन सोबर होने के बाद डिसेंट लग रही है। आप कुछ सिंपल ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन 500-1000 तक मिल जाएगा। साथ में हॉल्टर नेक या फिर ब्रालेट कैरी करें।
फेयरवेल के साथ गोल्डन नेट पार्टी-फंक्शन में भी पहनी जा सकती है। इसे खरीदने के लिए दो हजार रु तक खर्च करने पड़ सकते हैं। साड़ी हैवी इसलिए मेकअप-ज्वेलरी मिनिमल रखें।
फेयरवेल साड़ी खरीदने के लिए ज्यादा बजट नहीं है तो सुहाना खास सी सोबर रेड साड़ी चुन सकती हैं. एक्ट्रेस ने प्लेन साड़ी यू पैटर्न पर सीक्वेन वर्क स्लीवलेस ब्लाउज संग कैरी की है।