फेयरवेल में मुंडे होंगे शॉक ! Suhana Khan सी साड़ी पहन दिखें हॉट
Hindi

फेयरवेल में मुंडे होंगे शॉक ! Suhana Khan सी साड़ी पहन दिखें हॉट

फेयरवेल के लिए रेड साड़ी
Hindi

फेयरवेल के लिए रेड साड़ी

फेयरवेल में हॉट दिखना हैं तो सुहाना खान के साड़ी लुक्स देखें। एक्ट्रेस ने तस्वीर में हल्के बॉर्डर वाली रेड साड़ी वन शेड डार्कर कोर्सेट ब्लाउज संग पहनी है। जो बोल्ड लुक दे रही है।

Image credits: instagram
सीक्वेन वर्क नेट साड़ी
Hindi

सीक्वेन वर्क नेट साड़ी

नेट साड़ी में फिगर बहुत शानदार लगता है। आप भी पतली कमरिया फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो सुहाना सी सीक्वेन वर्क नेट साड़ी पहनें। साथ में वन स्ट्रिप ब्लाउज संग इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: instagram
गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी
Hindi

गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी

आप एथनिक में वेस्टर्न का तड़का लगाना चाहती हैं तो गोल्डन एंब्रॉयडरी से बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। एक्ट्रेस ने ट्यूब ब्लाउज और चोकर पहना है। जो आउटफिट को एलीगेंट लुक दे रहा है।

Image credits: instagram/Suhana Khan
Hindi

सिंपल ब्लू साड़ी

ब्लू सीक्वेन सोबर होने के बाद डिसेंट लग रही है। आप कुछ सिंपल ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन 500-1000 तक मिल जाएगा। साथ में हॉल्टर नेक या फिर ब्रालेट कैरी करें।

Image credits: instagram/Suhana Khan
Hindi

गोल्डन नेट साड़ी

फेयरवेल के साथ गोल्डन नेट पार्टी-फंक्शन में भी पहनी जा सकती है। इसे खरीदने के लिए दो हजार रु तक खर्च करने पड़ सकते हैं। साड़ी हैवी इसलिए मेकअप-ज्वेलरी मिनिमल रखें।

Image credits: Suhana Khan/instagram
Hindi

सोबर रेड साड़ी

फेयरवेल साड़ी खरीदने के लिए ज्यादा बजट नहीं है तो सुहाना खास सी सोबर रेड साड़ी चुन सकती हैं. एक्ट्रेस ने प्लेन साड़ी यू पैटर्न पर सीक्वेन वर्क स्लीवलेस ब्लाउज संग कैरी की है।

Image credits: insta

मीटिंग में बॉस पर पड़ेंगे भारी! Office में पहनें Akshay Kumar से 5 कोट

35 में लगें 25 सी जवां-जवां! सिलाएं Tina Ahuja से 7 Blouse

ऑफ शोल्डर टॉप में नहीं होगा Oops Moment, ऐसे बनाएं ट्रेंडी ब्रा स्ट्रैप्स

ऑफिस की पार्टी में लगेंगी गॉर्जियस, गोविंदा की बेटी टीना अहूजा सी पहनें साड़ी