Office में दिखेंगी फैशन डीवा! देखें Isha Ambani से Formal Outfits
Hindi

Office में दिखेंगी फैशन डीवा! देखें Isha Ambani से Formal Outfits

ईशा अंबानी का शानदार फैशन
Hindi

ईशा अंबानी का शानदार फैशन

अंबानी लेडीज के फैशन का कोई जवाब नहीं है। साड़ी-लहंगे से लेकर वेस्टर्न ड्रेस तक सभी यूनिक होता है। ऐसे में आप ऑफिस के लिए ईशा अंबानी के लुक्स लाये हैं जिसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
चेक स्टाइल मिडी विद श्रग
Hindi

चेक स्टाइल मिडी विद श्रग

500 रु तक ईशा अंबानी सी मिलती-जुलती चेक स्टाइल मिडी मिल जाएगी। एक्ट्रेस ने डीप नेक पर इसे चुना है। साथ में सीक्वेन श्रग पहना है। आप इसे स्टड और हील्स के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
फुल लेंथ गाउन
Hindi

फुल लेंथ गाउन

ऑफिस पार्टी में हैवी या फिर भारी आउटफिट की बजाय ब्लैक फुल लेंथ गाउन चुनें। ऐसी ड्रेस 1-2K में मिल जाएगी। ईशा ने गोल्डन बेल्ट, लॉन्ग इयररिंग्स और कर्ल हेयर चुनें हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड स्कर्ट विद साटन शर्ट

ऑफिस में मिटिंग हैं तो प्रेंजेनटेशन अच्छा होना चाहिए। आप प्रिंटेड पैटर्न पर पेसिंल स्कर्ट चुनें। साथ में ईशा सी क्लासिक साटन शर्ट प्यारी लगेगी। आप नो ज्वेलरी संग लुक पूरा करें।

Image credits: instagram
Hindi

कार्गो पैंट विद टॉप

फॉर्मल के साथ ऑफिस में कैजुअल ड्रेस भी होनी चाहिए। इसके लिए ईशा अंबानी जैसा कॉर्गो पैंट और कोर्सेट टॉप चुनें। रिवीलिंग नहीं पहनना चाहती हैं तो स्लीवलेस टॉप संग इसे रिप्लेस करें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक को आर्ड सेट

को आर्ड सूट के आगे सब कुछ फीका पड़ जाता है। आप फॉर्मल-फैशन एक साथ कैरी करते हुए इसे चुनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन स्टोर्स पर इसे आराम से खरीदा जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

वुमन शर्ट-पैंट

अगर ऑफिस आउटफिट के लिए ज्यादा बजट नहीं है तो फॉर्मल व्हाइट पैंट के साथ प्रिंटेड शर्ट पहनें। पैंट 600 रु तक मिल जाएगी। साथ में शर्ट 300-400 रु तक खरीदी जा सकती है।

Image credits: instagram

देसी लुक में ग्लैमरस टच! ₹200 में पाएं V नेक Short Kurti

लाखों की ड्रेस नहीं बालों की होगी तारीफ, चुनें Isha Ambani से 6 Hairstyle

फेयरवेल में मुंडे होंगे शॉक ! Suhana Khan सी साड़ी पहन दिखें हॉट

मीटिंग में बॉस पर पड़ेंगे भारी! Office में पहनें Akshay Kumar से 5 कोट