स्ट्रैट प्लाजो वाले इस सूट में ईशा कमाल लग रही हैं। इसपर थ्रेड एंड सितारा हैवी एंब्रायडरी है। शादी की हैवी या मॉम की भारी एंब्रायडर्ड साड़ी से ऐसा सूट अंडर-1K में बनवा सकती हैं।
इस तरह के फ्लोरल सूट काफी ट्रेंड में हैं। ईशा अंबानी की तरह आप भी ऐसा फैंसी डिजिटल फ्लोरल प्रिंट प्लाजो सूट ऑनलाइन वेबसाइट से अंडर-1000 में खरीदकर पहन सकती हैं।
शादी की साड़ियों में हमेशा एक हैवी चुनरी या बंधेज साड़ी जरूर होती है जो बाद में सिर्फ अलमारी में रखी रहती है। आप उसी साड़ी के साथ लोकल टेलर से ऐसा फैंसी फ्रॉक सूट बनवा सकती हैं।
समर सीजन में इस तरह के प्रिंटेड कॉटन कुर्ती-पैंट सेट हाई डिमांड में रहते हैं। आपको इससे मिलते-जुलते कई सूट सेट लोकल मार्केट में 500 की रेंज से 1000 में आसानी से मिल जाएंगे।
आजकल आइवरी आउटफिट का ट्रेंड काफी ज्यादा है। आप लोकल मार्केट से 100-200 मीटर की रेंज चिकनकारी वर्क वाला कपड़ा लेकर ऐसा फैंसी फ्लोरलेंथ डिजाइन सस्ते में रीक्रिएट करा सकती हैं।
प्रिंटेड और लाइट जरी वर्क में ऐसे सूट काफी चलन में हैं। आप इस तरह के पैटर्न को मार्केट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकती हैं। ये आपको हमेशा सदाबहार लुक देंगे।