ऑन बजट लगें करोड़पति Kid, 1K में बनवाएं ईशा अंबानी के सूट
Other Lifestyle Feb 26 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
थ्रेड एंड सितारा हैवी एंब्रायडर्ड सूट
स्ट्रैट प्लाजो वाले इस सूट में ईशा कमाल लग रही हैं। इसपर थ्रेड एंड सितारा हैवी एंब्रायडरी है। शादी की हैवी या मॉम की भारी एंब्रायडर्ड साड़ी से ऐसा सूट अंडर-1K में बनवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डिजिटल फ्लोरल प्रिंट प्लाजो सूट
इस तरह के फ्लोरल सूट काफी ट्रेंड में हैं। ईशा अंबानी की तरह आप भी ऐसा फैंसी डिजिटल फ्लोरल प्रिंट प्लाजो सूट ऑनलाइन वेबसाइट से अंडर-1000 में खरीदकर पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जरी वर्क बंधेज प्रिंट फ्रॉक सूट
शादी की साड़ियों में हमेशा एक हैवी चुनरी या बंधेज साड़ी जरूर होती है जो बाद में सिर्फ अलमारी में रखी रहती है। आप उसी साड़ी के साथ लोकल टेलर से ऐसा फैंसी फ्रॉक सूट बनवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड कॉटन कुर्ती-पैंट सेट
समर सीजन में इस तरह के प्रिंटेड कॉटन कुर्ती-पैंट सेट हाई डिमांड में रहते हैं। आपको इससे मिलते-जुलते कई सूट सेट लोकल मार्केट में 500 की रेंज से 1000 में आसानी से मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
चिकनकारी आइवरी फ्लोरलेंथ सूट
आजकल आइवरी आउटफिट का ट्रेंड काफी ज्यादा है। आप लोकल मार्केट से 100-200 मीटर की रेंज चिकनकारी वर्क वाला कपड़ा लेकर ऐसा फैंसी फ्लोरलेंथ डिजाइन सस्ते में रीक्रिएट करा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लाइट वेट पेस्टल सूट सेट
प्रिंटेड और लाइट जरी वर्क में ऐसे सूट काफी चलन में हैं। आप इस तरह के पैटर्न को मार्केट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकती हैं। ये आपको हमेशा सदाबहार लुक देंगे।