मां की रेयॉन साड़ी से आप सुंदर लहरिया सूट बनवा सकती हैं। गर्मियों में ऐसे सूट दिखने में खूब सुंदर लगते हैं।
अनारकली सूट बनवाने के लिए साड़ी का कपड़ा पर्याप्त होगा। आप कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ ऐसा सूट बनवाएं। मार्केट से कंट्रास्ट दुपट्टा खरीदें।
अगर आपके पास मल्टीकलर साड़ी है तो मल्टीकलर लहरिया सूट के साथ किसी भी डार्क रंग का पैंट और दुपट्टा खरीदे। साथ में मल्टीकलर दुपट्टा भी परफेक्ट मैच देगा।
अगर आपके पास सिल्क की साड़ी है तो कॉलर वाले लहरिया सूट भी बनवा सकती हैं। चाहे तो लॉन्ग स्ट्रेट कुर्ती डिजाइन चुनें।
खास मौकों से लेकर पूजा तक के लिए रेड लहरिया सूट परफेक्ट ऑप्शन है। कॉटन कुर्ते सेट गर्मियों में बहुत राहत देते हैं।
बांधनी प्रिंट साड़ी में भी लहरिया डिजाइन मिल जाते हैं। आप ऐसे सूट भी बनवा सकती हैं। साथ में गोटापट्टी एड कराएं ताकि सूट की रौनक बढ़ जाए।