मां की लहरिया साड़ी को करें रीयूज! 300 में बनवाएं सुंदर 6 लहरिया सूट
Hindi

मां की लहरिया साड़ी को करें रीयूज! 300 में बनवाएं सुंदर 6 लहरिया सूट

ब्लू रेयॉन लहरिया सूट
Hindi

ब्लू रेयॉन लहरिया सूट

मां की रेयॉन साड़ी से आप सुंदर लहरिया सूट बनवा सकती हैं। गर्मियों में ऐसे सूट दिखने में खूब सुंदर लगते हैं। 

Image credits: Pinterest
बनवाएं लहरिया अनारकली
Hindi

बनवाएं लहरिया अनारकली

अनारकली सूट बनवाने के लिए साड़ी का कपड़ा पर्याप्त होगा। आप कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ ऐसा सूट बनवाएं। मार्केट से कंट्रास्ट दुपट्टा खरीदें।

Image credits: Pinterest
मल्टीकलर लहरिया सूट
Hindi

मल्टीकलर लहरिया सूट

अगर आपके पास मल्टीकलर साड़ी है तो मल्टीकलर लहरिया सूट के साथ किसी भी डार्क रंग का पैंट और दुपट्टा खरीदे। साथ में मल्टीकलर दुपट्टा भी परफेक्ट मैच देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनवाएं कॉलर वाला लहरिया सूट

अगर आपके पास सिल्क की साड़ी है तो कॉलर वाले लहरिया सूट भी बनवा सकती हैं। चाहे तो लॉन्ग स्ट्रेट कुर्ती डिजाइन चुनें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन रेड लहरिया सूट

खास मौकों से लेकर पूजा तक के लिए रेड लहरिया सूट परफेक्ट ऑप्शन है। कॉटन कुर्ते सेट गर्मियों में बहुत राहत देते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पहनें बांधनी लहरिया सूट

बांधनी प्रिंट साड़ी में भी लहरिया डिजाइन मिल जाते हैं। आप ऐसे सूट भी बनवा सकती हैं। साथ में गोटापट्टी एड कराएं ताकि सूट की रौनक बढ़ जाए।

Image credits: Pinterest

ऑन बजट लगें करोड़पति Kid, 1K में बनवाएं ईशा अंबानी के सूट

Office में दिखेंगी फैशन डीवा! देखें Isha Ambani से Formal Outfits

देसी लुक में ग्लैमरस टच! ₹200 में पाएं V नेक Short Kurti

लाखों की ड्रेस नहीं बालों की होगी तारीफ, चुनें Isha Ambani से 6 Hairstyle