पायल-बिछिया हर सुहागन महिला के पास होती है। आप भी सिल्वर पायल और बिछिया खरीदने की सोच रही हैं तो ये डिजाइन जरूर देखें। आजकल ये बहुत डिमांड में हैं।
जल्द शादी होने वाली है तो डोली पायल चुनें। ये नग-फ्लोरल और प्योर सिल्वर पर मिल जाएगी। साथ में बिछिया सेट खरीदना न भूलें। इन दिनों मॉर्डन ब्राइड्स को ये बहुत पसंद आ रही है।
लेयर वाली चांदी पायल डेलीवियर से लेकर पार्टी तक में अच्छी लगती है। आप इसे एडजस्टेबल धागे संग खरीदें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। मैचिंग नग वाली फ्लावर बिछिया लुक इंहेंस कर रही हैं।
ज्यादा महंगी पायल नही लेना चाहती हैं स्नैक चेन पर वन लाइन पायल चुनें। साथ में छल्ले बिछिया भी कमाल लग ही हैं। अगर पैर पतले हैं तभी चुनें। मोटे पैरों पर ये बिल्कुल अच्छी नहीं लगेगी।
नग वाली पायल थोड़ी महंगी होती है लेकिन मजबूती में सबसे आगे रहती है। लड़ी और झालर से तंग आ चुकी हैं तो इसे वॉर्डरोब में शामिल करें। ऐसे सिल्वर बिछिया-पायल ज्वेलरी शॉप पर मिल जाएंगे।
आजकल कड़ा स्टाइल फ्लोरल पायल का क्रेज है। ज्वेलरी सेक्शन अपडेट करना चाह रही हैं तो ये परफेक्ट रहेगा। ऐसी पायल वजन में हल्की और दिखने में भड़कीली लगती हैं।
कुछ अलग पहनना है तो पगफूल सिल्वर पायल पहनें। जहां हल्की चेन पर बड़ा सा नग लगा हुआ है। वहीं बिछिया में स्टोन से सोबर लुक दिया है। आप पैरों की शोभा बढ़ाने चाहती हैं तो इसे चुनें।