साटन की पिंक हाई थाई स्लिट ड्रेस आप पार्टी के लिए चुन सकती हैं। साथ में कर्ली हेयर और मैचिंग आईशैडो आपको परफेक्ट मैच देगा।
जेनिफर विंगेट की तरह अगर स्लिम फिगर है तो आप एंब्रॉयडरी स्ट्रेप ब्राउन ड्रेस खरीद खुद को फैशनेबल दिखा सकती हैं।
फ्लोरल डिजाइन वाला जंप सूट आप ऑफिस पार्टी के लिए भी चुन सकती हैं। ऐसे सूट संग खुले बालों का स्टाइल परफेक्ट लगेगा।
आप लॉन्ग कोट के साथ स्ट्राइप्ड को-ऑर्ड सेट पहन वेकेशन एंजॉय कर सकती हैं। साथ में मैचिंग सैंडल पहनें।
प्रिंटेड शर्ट के साथ लूज शरारा सेट पहन अपने लुक को इनहेंस करें। ऑफिस के लिए ऐसा लुक परफेक्ट और सोबर लगेगा।
आप ऑफ शोल्डर साटन ड्रेस कॉकटेल पार्टी के लिए चुन सकती हैं। साथ में बन और लाइट ज्वेलरी कमाल लगेगी।
50+ मॉम लगेंगी मॉर्डन+हसीन, पहनें Sunita Ahuja सी 6 हॉट ड्रेस
इस बाजार से खरीदें Isha Ambani सी साड़ी,लाखों की साड़ी का मोल 2 K
मां की लहरिया साड़ी को करें रीयूज! 300 में बनवाएं सुंदर 6 लहरिया सूट
ऑन बजट लगें करोड़पति Kid, 1K में बनवाएं ईशा अंबानी के सूट