बेटी संग मां पर भी खूब खिलेगी, क्लोसेट में रखें ये 8 ब्लाउज डिजाइंस
Hindi

बेटी संग मां पर भी खूब खिलेगी, क्लोसेट में रखें ये 8 ब्लाउज डिजाइंस

वी नेक हाफ स्लीव्स साटन ब्लाउज
Hindi

वी नेक हाफ स्लीव्स साटन ब्लाउज

अपने क्लोसेट में एक प्लेन साटन ब्लाउज जरूर रखें। ये किसी भी साड़ी के साथ मैच कर सकती है। राउंड नेक की बजाय साटन फैब्रिक के ब्लाउज में गला V शेप रखें। हाफ स्लीव्स भी जोड़ें।

Image credits: pinterest
अंगरखा स्टाइल प्रिटेंड ब्लाउज
Hindi

अंगरखा स्टाइल प्रिटेंड ब्लाउज

प्लेन कॉटन साड़ी हो या फिर ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी आप कई साड़ी पर इस तरह का ब्लाउज स्टाइलिश लुक क्रिएट करेगा। अंगरखा प्रिटेंड ब्लाउज में आप रेड, मैरुन, ब्लैक कलर लेकर रख सकती हैं।

Image credits: social media
फुल स्लीव्स प्रिटेंड ब्लाउज
Hindi

फुल स्लीव्स प्रिटेंड ब्लाउज

फुल स्लीव्स प्रिटेंड ब्लाउज भी हर एज ग्रुप की वुमन पर परफेक्ट लुक देगी। आप व्हाइट, ब्लैक साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज को जोड़कर क्लासिक लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन शिमरी स्ट्रेचेबल ब्लाउज

कई प्रॉब्लम्स को इस तरह के ब्लाउज सॉल्व कर सकते हैं। गोल्डन शिमरी स्ट्रेचेबल ब्लाउज ना सिर्फ आप अलग-अलग तरह के साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। बल्कि  स्कर्ट के साथ भी जोड़ सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी वर्क व्हाइट ब्लाउज

पर्ल या सीक्वेंस वाले हैवी वर्क ब्लाउज भी अपने वार्डरोब में रखें। ये भी कई तरह की साड़ी के साथ या लहंगा के साथ पहन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज रेडीमेड मार्केट में अवेलेबल है।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल नेक ब्लाउज डिजाइंस

मां और बेटी पर इस तरह के ब्लाउज भी खूब खिलेंगे। हाफ स्लीव्स फुल नेक ब्लाउज के बॉटम में इस तरह का कट लगाकर बनवाएं। लहंगा या साड़ी के साथ भी इसे पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर शिमरी ब्लाउज

सिल्वर कलर ब्लाउज भी कई रंग की साड़ी पर खूब खिलते हैं। आप इस तरह के खूबसूरत ब्लाउज क्लोसेट में 1-2 हजार  के अंदर शामिल कर सकती हैं।वतद

Image credits: pinterest

5 Star बेडरूम बजट में! करें 5 इंटीरियर चेंज, घर बनेगा हाई-फाई

पायल की झंकार से खींचे चले आएंगे पिया, पहनें Artificial Kada Payal

बढ़ेगा पति का प्यार, पहनें Infinity Pendant Mangalsutra

हैवी टिशू साड़ी को मारो गोली, सस्ते में स्टाइल से पहनें Organza Saree