10 साल की बिटिया लगेगी न्यारी, बनाएं ये 8 खूबसूरत हेयरस्टाइल
Other Lifestyle Feb 27 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
हेडबैंड ब्रेड (Headband Braid)
अगर आप कोई सिंपल लेकिन स्टाइलिश हेयरस्टाइल चाहती हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है। बालों के फ्रंट सेक्शन से ब्रेड बनाएं और इसे हेडबैंड की तरह पीछे पिन कर दें। बाकी बालों को खुला छोड़ दें।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्रेंच ब्रेड (French Braid)
यह हेयरस्टाइल फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट है। बालों को ऊपरी हिस्से से लेकर पीछे तक फ्रेंच ब्रेड में गूंथें। इसके साथ ही नीचे भी दो चोटी निकालकर कुछ इस तरह का लुक दे सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
डबल ब्रेड
अगर बेटी के लंबे बाल है तो कुछ इस तरह का डबल ब्रेड हेयरस्टाइल कर सकती हैं। बालों को दो साइड में करके ट्विस्ट करें और फिर ब्रेड बनाएं। नीचे खूबसूरत फ्लावर रबड़ लगाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
अप फ्रेंच ब्रेड
हाफ हेयर को लेकर ऊपर से फ्रेंच ब्रेड बनाते हुए नीचे आएं। फिर बटरफ्लाइट क्लीप लगाकर सेट करें। आप चाहें तो बीच-बीच में हेयर एक्सेसरीज भी जोड़ सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्वेप्ट कर्ल्स ब्रेड (Side Swept Curls Braid)
यह हेयरस्टाइल फेस्टिव और ट्रेडिशनल लुक के लिए बेस्ट है। ऊपर से ब्रेड बनाते हुए नीचे ले आएं और क्लीप लगाएं। इसके बाद कर्लिंग आयरन या रोलर्स से हल्के-हल्के कर्ल्स बना लें।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्विस्टेड पिगटेल्स (Twisted Pigtails)
छोटी बच्चियों के लिए यह एक क्यूट और आसान हेयरस्टाइल है। बालों को बीच से दो भागों में बांट लें। हर सेक्शन में एक छोटा-सा ट्विस्ट बनाकर उसे लो रबर बैंड से बांध दें।
Image credits: pinterest
Hindi
मेसी ब्रेड
है ना ये क्यूट हेयरस्टाइल, बालों को मेसी रखते हुए नीचे दो ब्रेड बनाएं। इसमें मोती के एक्सेसरीज कुछ इस तरह जोड़ें।