Hindi

लंबे+हैंडसम पति को बनाना डैशिंग, कॉपी करें कियारा आडवाणी हसबैंड LOOK

Hindi

कियारा आडवाणी हसबैंड लुक

यदि आप लंबे और हैंडसम के साथ डैशिंग दिखना चाहते हैं तो आप कियारा आडवाणी के हसबैंड सिद्धार्थ मल्होत्रा का लुक कॉपी कर सकते हैं। इससे आपकी पर्सनैलिटी में और चार चांद लग जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

1. सिद्धार्थ मल्होत्रा कोट-सूट

सिद्धार्थ मल्होत्रा की तरह डैशिंग दिखना चाहते हैं तो इस तरह का कोट-सूट स्टाइल कर सकते हैं। फूल वन कलर का कोट सूट भी काफी शानदार लुक देता है। आप अपनी पसंद का कलर भी चूज कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. चमकदार कोट

पार्टी या फिर मैरिज फंक्शन के लिए आप चमकदार कोट भी कैरी कर सकते हैं। सेल्फ प्रिंट वाला कोट आप अपोजिट कलर के शर्ट के साथ स्टाइल करें। इससे आप सबसे हैंडसम नजर आएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

3. स्ट्रीप कोट

फॉर्मल वियर का इरादा है तो आप ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रीप वाला कोट भी पहन सकते हैं। इस कोट को आप ब्लैक पैंट या फिर किसी और मैचिंग कलर के पैंट के साथ भी स्टाइल कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. चूड़ीदार पजामा-कुर्ता

शादी या फिर वेडिंग रिसेप्शन के लिए भी आप सिद्धार्थ मल्होत्रा का स्टाइल कैरी कर सकते हैं। सेम कलर के पजामा कुर्ता के साथ आप प्रिटेंड जैकेट स्टाइल कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. प्रिंटेड शर्ट

आउटिंग या फिर पिकनिक पर जाने का मूड है तो एनिमल प्रिंट की शर्ट पहन सकते हैं। वैसे, फ्लावर प्रिंट की शर्ट भी मार्केट में अवेलेबल हैं, जिन्हें पहना जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

6. रफ जीन्स जैकेट

रफ जीन्स जैकेट भी आपके लुक को एकदम बेहतरीन बना देगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा की तरह आप इसे फॉर्मल या फिर जीन्स पर भी कैरी कर सकते हैं। जैकेट के साथ आप प्रिंटेड शर्ट भी पहन सकते हैं।

Image credits: instagram

10 साल की बिटिया लगेगी न्यारी, बनाएं ये 8 खूबसूरत हेयरस्टाइल

नवाबी लुक के लिए समर में ट्राई करें, चिकनकारी साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस

बाजार के महंगे गमलों को करें साइड, घर पर पुरानी चीजों से बनाएं Trendy Pots

4.5 ग्राम के छोटे टॉप्स संग बन जाएंगे झुमके! चुनें 6 मजबूत डिजाइन