कॉटन के फुल स्लीव ब्लाउज आप खास मौकों के साथ ही रोजाना घर पर भी पहन सकती हैं। गर्मियों में ऐसे ब्लाउज सोबर लुक देते हैं।
आप प्रिंटेड साड़ी के साथ बोटनेक ब्लाउज पहन भी खुद को खूबसूरत दिखा सकती हैं। ऑफिस के लिए ऐसे ब्लाउज जरूर चुनें।
आपको कॉटन ब्लाउज में डीप बैकनेक डोरी ब्लाउज बनवाने चाहिए। गर्मियों में ऐसे ऐसे डिजाइन खूब पसंद किए जाते हैं।
अगर आप कॉटन सिल्क ब्लाउज चुन रही हैं तो बैक में नॉट डिजाइन चुन सकती हैं। हल्का जरी वर्क ऐसे ब्लाउज में अच्छा लगता है।
आप प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज के आस्तीन में सीक्वेन वर्क वाली पट्टी लगवा सकती हैं। जो कि जरी साड़ी में खूब जमेगा।
आप प्रिंटेड साड़ी के साथ अंगरखा ब्लाउज पेयर कर सकते हैं जो दिखने में काफी फैशनेबल लगते हैं।