सस्ते पड़ेंगे और पसीना भी सोखेंगे, चुनें फैंसी फुल स्लीव कॉटन Blouse
Hindi

सस्ते पड़ेंगे और पसीना भी सोखेंगे, चुनें फैंसी फुल स्लीव कॉटन Blouse

कॉलर कॉटन फुल स्लीव ब्लाउज
Hindi

कॉलर कॉटन फुल स्लीव ब्लाउज

कॉटन के फुल स्लीव ब्लाउज आप खास मौकों के साथ ही रोजाना घर पर भी पहन सकती हैं। गर्मियों में ऐसे ब्लाउज सोबर लुक देते हैं।

Image credits: pinterest
पहनें बोटनेक ब्लाउज
Hindi

पहनें बोटनेक ब्लाउज

आप प्रिंटेड साड़ी के साथ बोटनेक ब्लाउज पहन भी खुद को खूबसूरत दिखा सकती हैं। ऑफिस के लिए ऐसे ब्लाउज जरूर चुनें।

Image credits: pinterest
चुनें डीप बैकनेक डोरी ब्लाउज
Hindi

चुनें डीप बैकनेक डोरी ब्लाउज

आपको कॉटन ब्लाउज में डीप बैकनेक डोरी ब्लाउज बनवाने चाहिए। गर्मियों में ऐसे ऐसे डिजाइन खूब पसंद किए जाते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सर्कल डिजाइन लगेगा खूब

अगर आप कॉटन सिल्क ब्लाउज चुन रही हैं तो बैक में नॉट डिजाइन चुन सकती हैं। हल्का जरी वर्क ऐसे ब्लाउज में अच्छा लगता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

आप प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज के आस्तीन में सीक्वेन वर्क वाली पट्टी लगवा सकती हैं। जो कि जरी साड़ी में खूब जमेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

अंगरखा कॉटन ब्लाउज

आप प्रिंटेड साड़ी के साथ अंगरखा ब्लाउज पेयर कर सकते हैं जो दिखने में काफी फैशनेबल लगते हैं। 

Image credits: pinterest

Office में हर लड़की हो जाएगी दीवानी ! कॉपी करें Shahrukh Khan से कोट

ऑफिस दिखेगा स्टाइल+कंफर्ट का कॉम्बिनेशन, पहनें लेटेस्ट अफगानी सूट

लंबे+हैंडसम पति को बनाना डैशिंग, कॉपी करें कियारा आडवाणी हसबैंड LOOK

10 साल की बिटिया लगेगी न्यारी, बनाएं ये 8 खूबसूरत हेयरस्टाइल