सुभानल्लाह लगेंगे मियां जी, रमजान पर खरीद लाएं राशिद खान से पठानी सूट
Hindi

सुभानल्लाह लगेंगे मियां जी, रमजान पर खरीद लाएं राशिद खान से पठानी सूट

अफगानी क्रिकेटर का रुबाबी अंदाज
Hindi

अफगानी क्रिकेटर का रुबाबी अंदाज

अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान के पठानी सूट लुक्स कमाल हैं, जिनसे आइडिया लेकर आप अपने हस्बैंड के लिए रमजान पर इस तरीके का ग्रीन पठानी सूट ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
डार्क ब्राउन पठानी सूट
Hindi

डार्क ब्राउन पठानी सूट

राशिद खान की तरह अपने शोहर को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप कॉटन सिल्क फैब्रिक में इस तरीके का डार्क ब्राउन कलर का पठानी सूट लें। इसके ऊपर डार्क ब्राउन कलर की ही जैकेट पहनें।

Image credits: Instagram
डार्क ब्लू पठानी सूट
Hindi

डार्क ब्लू पठानी सूट

मेंस के ऊपर डार्क ब्लू कलर बहुत ही क्लासी लगता है। आप कॉटन फैब्रिक में डार्क ब्लू कलर का स्टैंड कॉलर पठानी सूट ले सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक पठानी सूट+जैकेट

राशिद खान की तरह एकदम रॉयल और नवाबी लुक अपनाने के लिए आप ब्लैक कलर का पठानी सूट बनवाएं। इसके ऊपर बोहेमिया स्टाइल की रेड बेस में मल्टी कलर थ्रेड वर्क की हुई जैकेट लें।

Image credits: Instagram
Hindi

नेकलाइन वर्क सटल कुर्ता

राशिद खान की तरह आप इस तरह का नो कॉलर फुल स्लीव्स कुर्ता भी चुन सकते हैं, जिसमें नेकलाइन पर व्हाइट कलर का प्रिंटेड वर्क दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

कोटी विद स्ट्रेट कट पैंट

रमजान के मौके पर आप किसी पार्टी में जा रहे हैं, तो इस तरह की ब्लैक और रेड कलर की थ्रेड वर्क की हुई अचकन लें। इसके साथ ब्लैक कलर कास्ट्रेट कट पैंट चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज कुर्ता पजामा करें ट्राई

रमजान के मौके पर कंफर्टेबल लुक के लिए आप कॉटन फैब्रिक में ऑरेंज कलर का स्टैंड कलर फुल स्लीव्स कुर्ता और ऑफ व्हाइट कलर का पजामा ट्राई करें।

Image credits: Instagram

डोरी ब्लाउज दें यूनिक टच, लगवाएं ये 8 तरह के लटकन, Back पर फिसलेगा दिल

गर्मी में दिखेंगी कूल ! 300रु में पाएं स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

सुहागन का बढ़ेगा मान, Prajakta Koli की तरह पहनें Nepali Tilhari

सस्ते पड़ेंगे और पसीना भी सोखेंगे, चुनें फैंसी 6 फुल स्लीव कॉटन Blouse