अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान के पठानी सूट लुक्स कमाल हैं, जिनसे आइडिया लेकर आप अपने हस्बैंड के लिए रमजान पर इस तरीके का ग्रीन पठानी सूट ले सकती हैं।
राशिद खान की तरह अपने शोहर को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप कॉटन सिल्क फैब्रिक में इस तरीके का डार्क ब्राउन कलर का पठानी सूट लें। इसके ऊपर डार्क ब्राउन कलर की ही जैकेट पहनें।
मेंस के ऊपर डार्क ब्लू कलर बहुत ही क्लासी लगता है। आप कॉटन फैब्रिक में डार्क ब्लू कलर का स्टैंड कॉलर पठानी सूट ले सकते हैं।
राशिद खान की तरह एकदम रॉयल और नवाबी लुक अपनाने के लिए आप ब्लैक कलर का पठानी सूट बनवाएं। इसके ऊपर बोहेमिया स्टाइल की रेड बेस में मल्टी कलर थ्रेड वर्क की हुई जैकेट लें।
राशिद खान की तरह आप इस तरह का नो कॉलर फुल स्लीव्स कुर्ता भी चुन सकते हैं, जिसमें नेकलाइन पर व्हाइट कलर का प्रिंटेड वर्क दिया हुआ है।
रमजान के मौके पर आप किसी पार्टी में जा रहे हैं, तो इस तरह की ब्लैक और रेड कलर की थ्रेड वर्क की हुई अचकन लें। इसके साथ ब्लैक कलर कास्ट्रेट कट पैंट चुनें।
रमजान के मौके पर कंफर्टेबल लुक के लिए आप कॉटन फैब्रिक में ऑरेंज कलर का स्टैंड कलर फुल स्लीव्स कुर्ता और ऑफ व्हाइट कलर का पजामा ट्राई करें।