डोरी ब्लाउज दें यूनिक टच, लगवाएं ये 8 तरह के लटकन, Back पर फिसलेगा दिल
Hindi

डोरी ब्लाउज दें यूनिक टच, लगवाएं ये 8 तरह के लटकन, Back पर फिसलेगा दिल

कुंदन और मोती लटकन (Kundan & Pearl Tassels)
Hindi

कुंदन और मोती लटकन (Kundan & Pearl Tassels)

अगर आप रॉयल और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो कुंदन और मोतियों के लटकन ब्लाउज की डोरी में जरूर लगवाएं। ये शादी और ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: pinterest
रेशम धागे वाले लटकन (Silk Thread Tassels)
Hindi

रेशम धागे वाले लटकन (Silk Thread Tassels)

कलरफुल सिल्क थ्रेड से बने लटकन ब्लाउज को एक ट्रेंडी और मॉडर्न लुक देते हैं। ये सिंपल से लेकर हैवी वर्क ब्लाउज तक हर डिजाइन में अच्छे लगते हैं।

Image credits: pinterest
बीड्स वाले लटकन (Beaded Tassels)
Hindi

बीड्स वाले लटकन (Beaded Tassels)

छोटे-छोटे मोतियों से बने लटकन डोरी ब्लाउज पर बेहद खूबसूरत लगते हैं। ये खासतौर पर ब्राइडल ब्लाउज या पार्टी वियर ब्लाउज के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल लटकन (Pearlo Tassels)

पर्ल लटकन भी ब्लाउज पर बहुत ही एलिगेंट लुक देती है। आप कुछ इस तरह का लटकन अपने ब्लाउज पर लगवाएं। साड़ी या लहंगे के साथ यह परफेक्ट लुक देती है।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क लटकन (Mirror Work Tassels)

अगर आपको राजस्थानी या गुजराती लुक पसंद है, तो मिरर वर्क लटकन जरूर ट्राई करें। ये आपके ब्लाउज को ट्रेडिशनल टच देंगे और दुपट्टे के साथ परफेक्ट मैच करेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

क्लॉथ लटकन

क्लॉथ लटकन डिजाइन पारंपरिक है। यह ब्लाउज के बचे हुए टुकड़े से ही बनाया जाता है। आप हैवी क्लॉथ लटकन ब्लाउज में लगाकर खूबसूरत लुक पा सकती हैं.

Image credits: pinterest
Hindi

गोले या पोटली लटकन (Pom-Pom Tassels)

कलरफुल पोम-पोम से बने लटकन फंकी और क्यूट लुक देते हैं। यंग गर्ल्स और कैजुअल आउटफिट्स के लिए ये एकदम सही चॉइस हैं।

Image credits: instagram

गर्मी में दिखेंगी कूल ! 300रु में पाएं स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

सुहागन का बढ़ेगा मान, Prajakta Koli की तरह पहनें Nepali Tilhari

सस्ते पड़ेंगे और पसीना भी सोखेंगे, चुनें फैंसी 6 फुल स्लीव कॉटन Blouse

Office में हर लड़की हो जाएगी दीवानी ! कॉपी करें Shahrukh Khan से कोट