अगर आप रॉयल और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो कुंदन और मोतियों के लटकन ब्लाउज की डोरी में जरूर लगवाएं। ये शादी और ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए बेस्ट हैं।
कलरफुल सिल्क थ्रेड से बने लटकन ब्लाउज को एक ट्रेंडी और मॉडर्न लुक देते हैं। ये सिंपल से लेकर हैवी वर्क ब्लाउज तक हर डिजाइन में अच्छे लगते हैं।
छोटे-छोटे मोतियों से बने लटकन डोरी ब्लाउज पर बेहद खूबसूरत लगते हैं। ये खासतौर पर ब्राइडल ब्लाउज या पार्टी वियर ब्लाउज के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं।
पर्ल लटकन भी ब्लाउज पर बहुत ही एलिगेंट लुक देती है। आप कुछ इस तरह का लटकन अपने ब्लाउज पर लगवाएं। साड़ी या लहंगे के साथ यह परफेक्ट लुक देती है।
अगर आपको राजस्थानी या गुजराती लुक पसंद है, तो मिरर वर्क लटकन जरूर ट्राई करें। ये आपके ब्लाउज को ट्रेडिशनल टच देंगे और दुपट्टे के साथ परफेक्ट मैच करेंगे।
क्लॉथ लटकन डिजाइन पारंपरिक है। यह ब्लाउज के बचे हुए टुकड़े से ही बनाया जाता है। आप हैवी क्लॉथ लटकन ब्लाउज में लगाकर खूबसूरत लुक पा सकती हैं.
कलरफुल पोम-पोम से बने लटकन फंकी और क्यूट लुक देते हैं। यंग गर्ल्स और कैजुअल आउटफिट्स के लिए ये एकदम सही चॉइस हैं।