गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में महिलाओं के लिए सबसे टास्क सही कपड़े चूज करना है। आप कंफर्ट संग फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो 300रु स्लीवलेस ब्लाउज वॉर्डरोब में शामिल करें।
ऑफिस से लेकर पार्टी तक स्लीवलेस डोरी वाला ब्लाउज डिसेंट लुक देगा। यहां पर नेक डीप है। आप भी हुबहू ब्लाउज सिलवाएं। साथ में चोकर नेकलेस संग लुक कंप्लीट करें।
ऑफिस जाती हैं तो स्लीवलेस पैटर्न पर ये कॉलर जैकेट ब्लाउज जरूर खरीदें। ये कॉटन-सूती साड़ी को क्लासिक बनाता है। बाजार में 300 रु की रेंज में ये मिल जाएगा।
वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज कुछ ज्यादा यूनिक है। यहां पर वन साइड सिंपल तो दूसरी साइड में डिजाइन दी गई है। आप कंफर्ट के अकॉर्डिंग नेकलाइन एडजेस्ट करा सकती हैं।
बोल्ड लुक पसंद करती हैं तो बिना देर किए क्लोसेट में ब्रालेट वाला स्लीवलेस ब्लाउज शामिल करें। ये बहुत शानदार लुक देता है। आप साड़ी के अलावा इसे क्रॉप टॉप पर भी वियर कर सकती हैं।
मैरिड वुमन ऑफिस लुक के लिए 200 रु वाला सिंपल प्रिंट स्लीवलेस ब्लाउज खरीदें। ये बहुत हल्का होता है। आप इसे मैचिंग-कंट्रास्ट में वियर करें। साथ में शॉर्ट इयररिंग्स प्यारे लगेंगे।
गर्मियों के लिए अजरख प्रिंट ब्लाउज महिलाओं के पास जरूर होना चाहिए। ये बहुत शानदार लुक देता है। आप 200-300 रु तक एक से बढ़कर एक शानदार ब्लाउज खरीद सकती हैं।