गर्मी में दिखेंगी कूल ! 300रु में पाएं स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन
Hindi

गर्मी में दिखेंगी कूल ! 300रु में पाएं स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस ब्लाउज
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में महिलाओं के लिए सबसे टास्क सही कपड़े चूज करना है। आप कंफर्ट संग फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो 300रु स्लीवलेस ब्लाउज वॉर्डरोब में शामिल करें।

Image credits: instagram
स्लीवलेस ब्लाउज विद डोरी
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज विद डोरी

ऑफिस से लेकर पार्टी तक स्लीवलेस डोरी वाला ब्लाउज डिसेंट लुक देगा। यहां पर नेक डीप है। आप भी हुबहू ब्लाउज सिलवाएं। साथ में चोकर नेकलेस संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram
जैकेट ब्लाउज डिजाइन
Hindi

जैकेट ब्लाउज डिजाइन

ऑफिस जाती हैं तो स्लीवलेस पैटर्न पर ये कॉलर जैकेट ब्लाउज जरूर खरीदें। ये कॉटन-सूती साड़ी को क्लासिक बनाता है। बाजार में 300 रु की रेंज में ये मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज

वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज कुछ ज्यादा यूनिक है। यहां पर वन साइड सिंपल तो दूसरी साइड में डिजाइन दी गई है। आप कंफर्ट के अकॉर्डिंग नेकलाइन एडजेस्ट करा सकती हैं।  

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट स्टाइल स्लीवलेस ब्लाउज

बोल्ड लुक पसंद करती हैं तो बिना देर किए क्लोसेट में ब्रालेट वाला स्लीवलेस ब्लाउज शामिल करें। ये बहुत शानदार लुक देता है। आप साड़ी के अलावा इसे क्रॉप टॉप पर भी वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल प्रिंट स्लीवलेस ब्लाउज

मैरिड वुमन ऑफिस लुक के लिए 200 रु वाला सिंपल प्रिंट स्लीवलेस ब्लाउज खरीदें। ये बहुत हल्का होता है। आप इसे मैचिंग-कंट्रास्ट में वियर करें। साथ में शॉर्ट इयररिंग्स प्यारे लगेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

अजरख प्रिंट स्लीवलेस ब्लाउज

गर्मियों के लिए अजरख प्रिंट ब्लाउज महिलाओं के पास जरूर होना चाहिए। ये बहुत शानदार लुक देता है। आप 200-300 रु तक एक से बढ़कर एक शानदार ब्लाउज खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram

सुहागन का बढ़ेगा मान, Prajakta Koli की तरह पहनें Nepali Tilhari

सस्ते पड़ेंगे और पसीना भी सोखेंगे, चुनें फैंसी 6 फुल स्लीव कॉटन Blouse

Office में हर लड़की हो जाएगी दीवानी ! कॉपी करें Shahrukh Khan से कोट

ऑफिस दिखेगा स्टाइल+कंफर्ट का कॉम्बिनेशन, पहनें लेटेस्ट अफगानी सूट