बच्चों को मिलेगा 1st प्राइज, माचिस की तीली से ऐसे बनाएं DIY Craft
Other Lifestyle Feb 27 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
माचिस की तीली से बनाएं डॉल
बच्चों के आर्ट एंड क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए आप व्हाइट शीट पर एक डॉल का स्केच बनाएं। इसकी ड्रेस और अंब्रेला बनाने के लिए माचिस की तीलियों को इस तरह से अरेंज करके ग्लू से चिपकाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लावर पॉट बनाएं
माचिस की तीलियों से आप इस तरह का खूबसूरत सा फ्लावर पॉट भी बना सकते हैं। इसे ब्लू कलर की सीट पर बनाएं, इससे इसका वाइब्रेंट लुक नजर आएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
3D डॉल डिजाइन
माचिस की तीली से आप इस तरह की 3D पैटर्न की डॉल भी बना सकते हैं। इसके ऊपर पेपर से बनी हुई हैट लगाए और एक क्यूट सी डॉल बनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मैच स्टिक ट्री
बच्चों के आर्ट एंड क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए आप माचिस की तीली से इस तरह का एक पेड़ भी बना सकते हैं। इसके बेस को बनाने के लिए लकड़ी और माचिस की तीली को कट करके स्टैंड बनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मैच स्टिक हाउस
DIY आर्ट एंड क्राफ्ट करने के लिए मैच स्टिक हाउस एक बेस्ट ऑप्शन है। यह प्राइज विनिंग हो सकता है। अगर आप इस तरह से डिटेलिंग स्टिक हाउस बनाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
एफिल टावर
मैच स्टिक के ऊपर के पोर्शन को कट करके उन्हें लाइन वाइज अरेंज करें। ग्लू गन की मदद से इसे चिपकाए और एफिल टावर जैसा लुक दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
मैच स्टिक सीनरी
बेस्ट फ्रॉम वेस्ट बनाने के लिए आप मैच स्टिक से इस तरह की सीनरी बनाएं। जिसमें घर और पेड़ बनाने के लिए मैच स्टिक और पेंसिल की शेविंग का इस्तेमाल किया गया है।