दोस्त का स्ट्रेस होगा मिनटों में दूर, गिफ्ट करें DIY Embroidery kit
Other Lifestyle Feb 27 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:PINTEREST
Hindi
गिफ्ट करें DIY एंब्रॉयडरी किट
अगर आपके दोस्त को क्रिएटिविटी करना पसंद है तो आप उसको DIY एंब्रॉयडरी किट गिफ्ट कर सकते हैं। ये किट आपको बजट में मिल जाएगी और आपके दोस्त को भी खूब पसंद आएगी।
Image credits: PINTEREST
Hindi
बिगनर्स भी कर सकते हैं एंब्रॉयडरी वर्क
अगर आपके दोस्त को एंब्रॉयडरी वर्क करना नहीं आता तो चिंता की कोई बात नहीं। ऐसी किट में एंब्रॉयडरी करने के तरीके के बारे में भी बताया जाता है।
Image credits: PINTEREST
Hindi
आसानी से करें एंब्रॉयडरी वर्क
किट में आपको डिफरेंट कलर के थ्रेड्स के साथ ही निडल मिलती है। वुडन हूप में कपड़ा टाइट फिट करके एंब्रॉयडरी वर्क किया जा सकता है।
Image credits: PINTEREST
Hindi
प्री-प्रिंटेड डिजाइन
किट में प्री-प्रिंटेड डिजाइन होता है जिसे कलरफुल धागों की मदद से पूरा करना होता है। आप सिंपल से लेकर क्रिएटिव डिजाइन तक चुन सकते हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
एंब्रॉयडरी टूल पैक
सुई, धागा कटर, सुई माइंडर, सुई थ्रेडर आदि आपको एंब्रॉयडरी टूल पैक में दिया जाता है। एंब्रॉयडरी किट आपको 300 रु से हजार रु तक में मिल जाएगी।
Image credits: PINTEREST
Hindi
ट्यूटोरिल वीडियो से लें हेल्प
वैसे तो एंब्रॉयडरी किट के साथ ट्यूटोरिल रहता है लेकिन आप वीडियो देखकर भी बेसिक एंब्रॉयडरी सीख सकते हैं। इसे सीखना बेहद आसान होता है और स्ट्रेस दूर करने में भी किट मदद करती है।