Hindi

दोस्त का स्ट्रेस होगा मिनटों में दूर, गिफ्ट करें DIY Embroidery kit

Hindi

गिफ्ट करें DIY एंब्रॉयडरी किट

अगर आपके दोस्त को क्रिएटिविटी करना पसंद है तो आप उसको DIY एंब्रॉयडरी किट गिफ्ट कर सकते हैं। ये किट आपको बजट में मिल जाएगी और आपके दोस्त को भी खूब पसंद आएगी। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

बिगनर्स भी कर सकते हैं एंब्रॉयडरी वर्क

अगर आपके दोस्त को एंब्रॉयडरी वर्क करना नहीं आता तो चिंता की कोई बात नहीं। ऐसी किट में एंब्रॉयडरी करने के तरीके के बारे में भी बताया जाता है। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

आसानी से करें एंब्रॉयडरी वर्क

किट में आपको डिफरेंट कलर के थ्रेड्स के साथ ही निडल मिलती है। वुडन हूप में कपड़ा टाइट फिट करके एंब्रॉयडरी वर्क किया जा सकता है।

Image credits: PINTEREST
Hindi

प्री-प्रिंटेड डिजाइन

किट में प्री-प्रिंटेड डिजाइन होता है जिसे कलरफुल धागों की मदद से पूरा करना होता है। आप सिंपल से लेकर क्रिएटिव डिजाइन तक चुन सकते हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

एंब्रॉयडरी टूल पैक

सुई, धागा कटर, सुई माइंडर, सुई थ्रेडर आदि आपको एंब्रॉयडरी टूल पैक में दिया जाता है। एंब्रॉयडरी किट आपको 300 रु से हजार रु तक में मिल जाएगी।

Image credits: PINTEREST
Hindi

ट्यूटोरिल वीडियो से लें हेल्प

वैसे तो एंब्रॉयडरी किट के साथ ट्यूटोरिल रहता है लेकिन आप वीडियो देखकर भी बेसिक एंब्रॉयडरी सीख सकते हैं। इसे सीखना बेहद आसान होता है और स्ट्रेस दूर करने में भी किट मदद करती है।

Image credits: PINTEREST

कम दाम में हाई फैशन ! 700रु वाले प्रिंटेड सूट पहन दिखें संस्कारी

क्राफ्ट डे पर बच्चों को मिलेगा 1st प्राइज, माचिस की तीली से ऐसे बनाएं DIY Craft

भतीजे की शादी में बुआ दिखेगी सेठानी ! पहनें फ्लोरल Gold Kada

सिंपल कुर्ती को दें नया अंदाज ! 8 Stylish Sleeve Design के साथ