Hindi

झारखंड में सबसे ऊंचा है लोध फॉल, खूबसूरती देख दीवानें हो जाएंगा आप

Hindi

सबसे ऊंचा वाटरफॉल

झारखंड का सबसे ऊंचा जलप्रपात झारखंड-छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र लातेहार जिले में है। इसका नाम लोध जलप्रपात या बूढ़ा घाघ जलप्रपात है।

Image credits: pinterest
Hindi

इस फॉल की कितनी है ऊंचाई

इसकी ऊंचाई 143 मीटर है। देश में इसका 21वां स्थान है। घने जंगलों और चट्टानों को पार करते हुए ऊंचाई से नीचे गिरती है तो इसकी धारा पर्यटकों का मन मोह लेती है।

Image credits: pinterest
Hindi

दूर-दूर से यहां आते हैं पर्यटक

झारखंड समेत बंगाल के पर्यटकों के बीच यह काफी लोकप्रिय है। जलप्रपात हर मौसम में देखने लायक होते हैं, लेकिन बारिश के मौसम में इसे देखना और रोमांचकारी हो जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

नेतरहाट आने वाले लोग यहां जरूर आते हैं

नेतरहाट आने वाले पर्यटक लोध जलप्रपात को देखने के लिए जरूर आते हैं और यहां का मनोरम दृश्य को अपने कैमरे और मोबाइल में कैद करते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

जलप्रपात राज्य का सबसे ऊंचा जलप्रपात

2018 में लातेहार के महुआडांर से लोध जलप्रपात तक दो लेन की सड़क का निर्माण किया गया है। महुआडांर से उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित यह जलप्रपात राज्य का सबसे ऊंचा जलप्रपात है।

Image credits: pinterest
Hindi

इसे बूढ़ा घाघ भी कहा जाता है।

बूढ़ा नदी पर स्थित होने के कारण इसे बूढ़ा घाघ भी कहा जाता है।

Image credits: pinterest

हुस्न से देंगी 440 वॉट का झटका, पहनें Tara Sutaria से वाइल्ड नेक ब्लाउज

40 रु की नोज पिन सोने-चांदी पर पड़ेगी भारी! चुनें 6 मनमोहक डिजाइन

गर्मियों में मिलेगा Comfort! पहनें 5 पायल ससुराल वाले भी हो जाएंगे खुश

समर वियर हो या ऑफिस के लिए पहनें V-Neck Dress और दिखें स्टाइलिश