रमजान पर लगेंगी खिलता चांद, ट्राई करें Jannat Zubair से 9 सूट डिजाइन
Other Lifestyle Feb 28 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
पर्पल कलर की थ्रेड वर्क सूट
जन्नत जुबैर की तरह आप पर्पल कलर की थ्रेड वर्क से सजे सूट को रमजान के दौरान पहन सकती हैं। यह एलिगेंट और ट्रेडिशनल लुक से नवाजेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
अनारकली सूट
अनारकली सूट में जन्नत हूर लग रही हैं। सी ग्रीन शिफॉन के सूट का नेकलाइन काफी खूबसूरत है। यह लुक आपको किसी भी फेस्टिव अवसर पर एक परफेक्ट एथनिक वाइब देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्रीन सूट विद हैवी दुपट्टा
अगर आप किसी भी प्लेन सूट को जन्नत जुबैर की तरह स्टाइल करना चाहती हैं, तो उस पर एक हेवी एम्ब्रॉयडरी या बनारसी दुपट्टा कैरी करें। ये आपको सिंपल और सोफिस्टिकेटेड लुक देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
लाइट पर्पल गोटा पट्टी शरारा सूट
अगर आप कुछ ट्रेडिशनल और शाइनी पहनना चाहती हैं, तो गोटा-पट्टी वर्क वाले शरारा सूट एक बेहतरीन चॉइस हो सकते हैं। यह लुक आपको किसी भी रमजान की शाम को सबसे अलग बना देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो केप स्टाइल सूट
अगर आप मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स चाहती हैं, तो येलो केप स्टाइल सूट को जरूर ट्राई करें। यह आपको स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
लाइट ब्लू गोट्टा पट्टी शरारा सूट
इन दिनों गोट्टा पट्टी शरारा सूट ट्रेंड में हैं। आप रमजान या होली पर कुछ इस रंग का शरारा सूट ट्राई कर सकती हैं। 2000 के अंदर ये सूट आपको मिल जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक में लगेंगी हुस्न परी
जन्नत जुबैर को पिंक कलर काफी पसंद हैं, और ये कलर्स रमजान के दौरान सोबर और क्लासी लुक देने के लिए परफेक्ट होते हैं। आप पिंक अनारकली सूट के साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा जोड़ें।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी वर्क फ्रंट कट सूट
हैवी एंब्रॉयडरी वर्क सूट फंक्शन के लिए परफेक्ट आउटफिट है। आप फुल स्लीव्स सूट के साथ कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा जोड़ सकती हैं।