Hindi

रमजान में आपके लुक में लगेंगे चार चांद, पहने शरारा सूट के नए डिजाइंस

Hindi

व्हाइट और पिंक सूट

रमजान के मौके पर आप ये पिंक और सफेद रंग का शरार सूट पहनें। लोगों की नजरें आपके लुक से नहीम हटेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

मरून रंग की सूट

अगर आप अपने लिए और लेटेस्ट डिजाइन की शरार सूट लेने जा रहे हैं, तो उससे पहले ये लुक्स देख लें। आपके ऊपर ये शूट खूब जचेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

पीले रंग का शरार सूट

मिरर वर्क में पीले रंग का शरार सूट बेहद खूबसूरच नजर आ रहा है। इससे पहनते ही आपके चेहरे पर चांद लग जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर प्रिंडेड सूट

अगर आपको स्लीवलेस सूट नहीं पसंद तो आप ये फ्लावर प्रिंट सूट पहनें। इसमें आप सुंदर और प्यारी लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी वर्क सूट

आप रमजान के मौके पर ये सुंदर और खूबसूरत सूट पहनें। इसमें आप बला कू खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी टुपट्टा सूट

अपने खास दिन जैसे रमजान पर और ईद के मौके पर आप ये नारंगी रंग के हैवी दुपट्टा वाला सूट पहनें। इसमें आप चांद का टुकड़ा लगेंगी।

Image credits: pinterest

सुहागरात की सेज दिखेगी और भी खूबसूरत, दूल्हा-दुल्हन के बेडरूम में बिछाएं ये बेडशीट्स

झारखंड में सबसे ऊंचा है लोध फॉल, खूबसूरती देख दीवानें हो जाएंगा आप

हुस्न से देंगी 440 वॉट का झटका, पहनें Tara Sutaria से वाइल्ड नेक ब्लाउज

40 रु की नोज पिन सोने-चांदी पर पड़ेगी भारी! चुनें 6 मनमोहक डिजाइन