राम-सीता सी लगेगी भैया-भाभी की जोड़ी, हेजल युवराज सी करें ट्विनिंग
Hindi

राम-सीता सी लगेगी भैया-भाभी की जोड़ी, हेजल युवराज सी करें ट्विनिंग

हेजल कीच+युवराज सिंह के एथनिक लुक्स
Hindi

हेजल कीच+युवराज सिंह के एथनिक लुक्स

क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच एक परफेक्ट कपल हैं। अगर आप भी उनकी तरह कपल गोल सेट करना चाहते हैं, तो ननद की शादी में इस तरह से लहंगा और शेरवानी कैरी करें।

Image credits: social media
मेहरून लहंगा और शेरवानी लुक
Hindi

मेहरून लहंगा और शेरवानी लुक

ननद की शादी में भैया भाभी सबसे क्लासी लगेंगे जब वह हेजल की तरह मेहरून कलर का घेरदार लहंगा बनारसी चुन्नी और युवराज सिंह की तरह वेलवेट की शेरवानी और पजामा पहनकर ट्यूनिंग करेंगे।

Image credits: social media
मैचिंग से हटकर करें ऐसा लुक ट्राई
Hindi

मैचिंग से हटकर करें ऐसा लुक ट्राई

अगर आप सेम कलर की ट्यूनिंग नहीं करना चाहते फिर भी परफेक्ट पेयर लगना चाहते हैं, तो हस्बैंड ब्लैक कुर्ता पजामा+जैकेट कैरी कर सकते हैं। वाइफ पेस्टल कलर में फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड ब्लू कॉम्बिनेशन लहंगा+शेरवानी

आप हेजल कीच की तरह ब्लू लहंगा, ब्लैक वन शोल्डर ब्लाउज और कंट्रास्ट में ऑरेंज कलर की नेट की चुन्नी पहनें। उसके ऑपोजिट हस्बैंड ब्लैक कलर का कुर्ता पजामा और रेड कलर की चुन्नी डालें।

Image credits: social media
Hindi

इंडो वेस्टर्न लुक

ननद के संगीत या कॉकटेल पार्टी में हस्बैंड इस तरह से ब्लू कलर का टक्सीडो सूट पहनें और वाइफ वेलवेट की इंडो वेस्टर्न गाउन कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पूजा पाठ में करें ऐसा लुक ट्राई

पूजा पाठ के दौरान वाइफ रेड कलर का चुनरी प्रिंट सूट कैरी करें और हस्बैंड पिंक कलर का कुर्ता पजामा पहनकर भी उनके साथ ट्यूनिंग कर सकते हैं।

Image credits: Instagram

रमजान पर लगेंगी खिलता चांद, ट्राई करें Jannat Zubair से 9 सूट डिजाइन

रमजान में आपके लुक में लगेंगे चार चांद, पहने शरारा सूट के नए डिजाइंस

सुहागरात की सेज दिखेगी और भी खूबसूरत, दूल्हा-दुल्हन के बेडरूम में बिछाएं ये बेडशीट्स

झारखंड में सबसे ऊंचा है लोध फॉल, खूबसूरती देख दीवानें हो जाएंगा आप