क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच एक परफेक्ट कपल हैं। अगर आप भी उनकी तरह कपल गोल सेट करना चाहते हैं, तो ननद की शादी में इस तरह से लहंगा और शेरवानी कैरी करें।
ननद की शादी में भैया भाभी सबसे क्लासी लगेंगे जब वह हेजल की तरह मेहरून कलर का घेरदार लहंगा बनारसी चुन्नी और युवराज सिंह की तरह वेलवेट की शेरवानी और पजामा पहनकर ट्यूनिंग करेंगे।
अगर आप सेम कलर की ट्यूनिंग नहीं करना चाहते फिर भी परफेक्ट पेयर लगना चाहते हैं, तो हस्बैंड ब्लैक कुर्ता पजामा+जैकेट कैरी कर सकते हैं। वाइफ पेस्टल कलर में फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहनें।
आप हेजल कीच की तरह ब्लू लहंगा, ब्लैक वन शोल्डर ब्लाउज और कंट्रास्ट में ऑरेंज कलर की नेट की चुन्नी पहनें। उसके ऑपोजिट हस्बैंड ब्लैक कलर का कुर्ता पजामा और रेड कलर की चुन्नी डालें।
ननद के संगीत या कॉकटेल पार्टी में हस्बैंड इस तरह से ब्लू कलर का टक्सीडो सूट पहनें और वाइफ वेलवेट की इंडो वेस्टर्न गाउन कैरी कर सकती हैं।
पूजा पाठ के दौरान वाइफ रेड कलर का चुनरी प्रिंट सूट कैरी करें और हस्बैंड पिंक कलर का कुर्ता पजामा पहनकर भी उनके साथ ट्यूनिंग कर सकते हैं।