संस्कार+स्टाइल का मेल, पायल वाले पैरों में खूब जंचेगी 6 फैन्सी जूतियां
Hindi

संस्कार+स्टाइल का मेल, पायल वाले पैरों में खूब जंचेगी 6 फैन्सी जूतियां

पायल वाले पैरों में सजाएं फैन्सी जूतियां
Hindi

पायल वाले पैरों में सजाएं फैन्सी जूतियां

पायल वाले पैरों को और ज्यादा सजाना है तो आप इसके साथ फैन्सी जूतियां पहन सकती हैं। इससे आपके पैर बहुत खूबसूरत दिखेंगे। साथ ही जूतियों का लुक डिफरेंट लगेगा।

Image credits: pinterest
1. गोल्डन ब्लॉक जूतियां
Hindi

1. गोल्डन ब्लॉक जूतियां

गोल्डन ब्लॉक डिजाइन की जूतियां काफी खूबसूरत दिखती हैं। इसमें गोल्डन धागे से बारीक कढ़ाई भी की हुई है। इन्हें आप किसी भी ओकेशन पर पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
2. कुंदन से सजी जूतियां
Hindi

2. कुंदन से सजी जूतियां

कुंदन लगी जूतियां इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। छोटे-बड़े कुंदन के फूलों से सजी ये जूतियों पैरों को खूबसूरत लुक देती है। इन्हें आप कुंदन वाली पायल के साथ पैरों में सजाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. जरी वर्क जूतियां

जरी वर्क वाली जूतियां भी काफी डिमांड में हैं। जरी के धागे से जूतियों पर फूल और बैल बनी हैं। साथ ही गोल्डन लैस भी लगी है। इन्हें शादी-पार्टी में पहना जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

4. सितारों से सजी जूतियां

सितारों जड़ी जूतियां भी खूब ट्रेंड में हैं। छोटे-छोटे सफेद सितारों से जड़ी इन जूतियों पर घुंघरू लगे हैं, जो इसके लुक और खूबसूरत बनाते हैं। इन्हें वेडिंग फंक्शन में पहना जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

5. कढ़ाई वाली जूतियां

कढ़ाई वाली जूतियां भी डिमांड में हैं। इन जूतियों पर रंग-बिरंगे धागों से फूल-पत्तियां बनाई गई हैं, जो इन्हें क्लासी लुक देती हैं। इन्हें फेस्टिव सीजन में पहना जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

6. मोतियों से सजी जूतियां

मोतियों जड़ी वेलवेट की जूतियां भी लेडीज और लड़कियों द्वारा पसंद की जाती हैं। सफेद-गोल्डन मोतियों से डेकोरेट की इन जूतियों को हर फंक्शन में पहना जा सकता है। 

Image credits: pinterest

50+ में भी दमकती त्वचा का राज़! सुष्मिता सेन की स्किनकेयर सीक्रेट्स

राम-सीता सी लगेगी भैया-भाभी की जोड़ी, ननद की शादी में हेजल युवराज सी करें ट्विनिंग

रमजान पर लगेंगी खिलता चांद, ट्राई करें Jannat Zubair से 9 सूट डिजाइन

रमजान में आपके लुक में लगेंगे चार चांद, पहने शरारा सूट के नए डिजाइंस