रमजान के पहले रोजे पर अगर आप अपनी अम्मी को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं, तो इस तरीके का 3D पैटर्न का मून और स्टार शेप का पेंडेंट उन्हें दे सकते हैं।
अगर आप 1 ग्राम गोल्ड में डेलिकेट सा पेंडेंट लेना चाहते हैं, तो इस तरीके का मून शेप्ड पेंडेंट लें। इसमें बीच में चार अमेरिकन डायमंड या रियल डायमंड भी लगवा सकते हैं।
अम्मी को गिफ्ट करने के लिए इस तरह का गोल्ड का मून शेप पेंडेंट भी बहुत खूबसूरत लगेगा, जिसमें बीच में एक अमेरिकन डायमंड का हार्ट भी दिया हुआ है।
डेलिकेट और लाइटवेट ज्वेलरी के लिए आप इस तरह का अमेरिकन डायमंड से जड़ा हुआ मून शेप पेंडेंट भी ले सकते हैं, जिसमें बीच में एक स्टार भी दिया हुआ है।
अगर आप अपनी अम्मी को चांद सा खूबसूरत पेंडेंट देना चाहते है और नजर से भी बचाना चाहते हैं, तो इस तरीके का मूड शेप पेंडेंट लें। जिसमें एक स्टार शेप इविल आई भी दी हुई है।
गोल्ड मून शेप पेंडेंट में बीच में रेड कलर का रूबी हार्ट शेप में लगा हुआ पेंडेंट भी एक ग्राम गोल्ड में आसानी से आप बनवा सकते हैं।
अपनी मम्मी को रमजान पर स्पेशल गिफ्ट करने के लिए इस तरह का राउंड शेप का पेंडेंट लें। जिसमें बीच में अल्लाह लिखा हुआ है।