फुप्पी-खाला भी जल भुन उठेंगी ! रमजान में पहनें सानिया मिर्जा से सूट
Other Lifestyle Feb 28 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Facebook
Hindi
सानिया मिर्जा सलवार सूट
1 मार्च से रमादान शुरू हो रहा है। ऐसे में इफ्तार पार्टी भी जरूर होगी। आप भी आउटफिट तलाश रही है हैं तो सानिया मिर्जा के सलवार सूट देखें। जिसे पहन खूबसूरत लगेंगी।
Image credits: Facebook
Hindi
चंदेरी सिल्क शरारा सूट
रमादान पर आप सानिया मिर्जा सा शरारा सूट ट्राई करें। चंदेरी फैब्रिक पर ये बहुत प्यारा लग रहा है। सानिया ने पर्ल वर्क रानी हार और हैवी इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Facebook
Hindi
फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट
इफ्तार पार्टी के लिए ज्यादा बजट नहीं है तो फ्लोरल प्रिंट पर अनारकली सूट खरीदें। ये 1500-2000 रु तक मिल जाएगा। सूट हैवी इसलिए मेकअप और ज्वेलरी बिल्कुल मिनिमल रखें।
Image credits: Facebook
Hindi
कश्मीरी सलवार सूट
कश्मीरी सलवार सूट क्लासी लुक देता है। आप भी कुछ हल्का लेकिन ग्रेसफुल चाहती हैं तो इससे इंस्परेशन ले सकती है। बाजार में इसे सूट 2-3 हजार रु तक खरीदें जा सकते हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
साटन प्रिंट काफ्तान सूट
वेट ज्यादा है तो सानिया मिर्जा सा साटन प्रिंट काफ्तान सूट खरीदें। आजकल ये बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं। आप इसे अफगानी या सिगरेट पैंट संग टीमअप करें। लाइट मेकअप साथ में खिलेगा।
Image credits: Facebook
Hindi
प्रिंटेड कुर्ता सेट विद दुपट्टा
लो बजट में गॉर्जियस लुक पाने के लिए सानिया मिर्जा जैसा प्रिंटेड कुर्ता सेट खरीदें। चूड़ीदार पैंट संग ऐसे कुर्ती 1000-1500 रु तक मिल जाएगी। आप इसे हैवी एंब्रॉयडरी पर खरीद सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
अनारकली सलवार सूट
ईद में हैवा आउटफिट पहनना बनता है। सानिया मिर्चा ने ब्रॉड नेक पर मल्टीकलर स्टोन अनारकली सूट पहना है। ये पार्टी में चार चांद लगा देगी। ऑनलाइन-ऑफलाइन इस सूट की ढेरों रेंज मिल जाएंगी।