Hindi

बढ़ती उम्र में करें फैशन सेट, पहनें Dia Mirza सी साड़ी-ब्लाउज

Hindi

लाइनिंग साड़ी विद ब्रॉड बॉर्डर

लाइनिंग प्रिंट साड़ी को खूबसूरत बनाने के लिए ब्रॉड बॉर्डर जोड़ा गया है। वर्किंग वुमन या फिर हाउस वाइफ इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं। स्मार्ट लुक के लिए दीया की तरह मेकअप करें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी विद गोल्डन जरी वर्क

ब्लैक साड़ी में गोरी लड़कियां कयामत ढाहती हैं। गोल्डन जरी वर्क से सजे साड़ी को तो वार्डरोब में जरूर रखें। इस तरह की साड़ी आप किसी भी खास ओकेजन पर पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

येलो ग्रीन प्रिंट जॉर्जेट साड़ी

आप येलो कलर की साड़ी अपने क्लोसेट में रखकर एक निश्चितता पा सकती हैं। पर्व त्योहार में आप इसे बिना किसी टेंशन के पहनकर एक स्मार्ट लुक पा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक थ्रेड वर्क नेट साड़ी

अगर आपको जरी या फिर प्रिटेंड साड़ी से मोहब्बत नहीं है तो थ्रेड से सजे साड़ी चुन सकती हैं। ब्लैक, ब्लू कलर की नेट की साड़ी पर व्हाइट थ्रेड वर्क शानदार लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड एंड गोल्डन साड़ी

बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए आप रेड कलर की साटन सिल्क साड़ी चुन सकती हैं। रेड साड़ी पर गोल्डन स्ट्रैप्स शानदार लग राह है। दीया की तरह स्लीवलेस ब्लाउज चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी किसी खास ओकेजन पर पहनकर आप एक रॉयल लुक पा सकती हैं। इस तरह की बनारसी साड़ी को मॉर्डन टच देने के लिए ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड ब्लू एंड व्हाइट मिक्स कॉटन साड़ी

फुल नेकलाइन ब्लाउज के साथ दीया ने काफी सुंदर रेड कलर की साड़ी पहनी है। पल्लू पर जहां तीन रंग का इस्तेमाल किया गया है वहीं बाकि के साड़ी पर बूटी डिजाइन दिया गया है। 

Image credits: instagram

लंबे पैरों पर टिक जाएंगी नजरें! चुनें शार्ट कुर्ती संग 6 Net शरारा-गरारा

Free फील करेगी बॉडी! Kinza Hashmi से 10 नवाबी सूट पहनें

रमजान के पहले रोजे पर अम्मी को दें 1 ग्राम में चांद से खूबसूरत पेंडेंट

फुप्पी-खाला भी जल भुन उठेंगी ! रमजान में पहनें सानिया मिर्जा से सूट