Hindi

एथनिक लुक का बढ़ जाएगा ग्रेस, 100 रु में चुनें कियारा से 6 इयररिंग्स

Hindi

स्टड स्टाइल झुमका डिजाइन

कियारा आडवानी के ने लहंगे के साथ बड़े झुमके पहनें हैं। ऐसे झुमके 100 रु के अंदर आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे। 

Image credits: insta
Hindi

पर्पल कलर ऑक्सीडाइज झुमका

कियारा आडवानी ने ऑक्सीडाइज झुमका चिकनकारी साड़ी के साथ पेयर किया है। आपको ऑक्सीडाइज झुमके पसंदीदा रंग में मिल जाएंगे। 

Image credits: insta
Hindi

हैवी स्टेटमेंट इयरिंग्स

हल्के फैब्रिक की साड़ी के साथ हैवी स्टेटमेंट इयरिंग्स पहन खुद को सजा सकती हैं। ऐसी इयररिंग्स भले ही दिखने में हैवी दिखती हैं लेकिन ये हल्की होती है। 200 अंदर इयररिंग्स पहन चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

ड्रॉप फैंसी इयररिंग्स

आज का ड्रेस के साथ ड्रॉप इयररिंग्स पहनने का काफी चलन बढ़ चुका है। आप कलरफुल ड्रॉप इयररिंग ₹100 में खरीद सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्क्वायर शेप इयररिंग्स

अगर आप आइवरी कलर की साड़ी पहन रहे हैं तो उसके साथ स्टोन वाले स्क्वायर इयररिंग पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड प्लेटेड चांदबालियां

एथनिक लुक के साथ चंद बालियां आप 100 रु के अंदर खरीद सकती हैं। चांदबालियों में छोटे कलरफुल मोती वाला लुक चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड स्ट्ड

आप डायमंड से दिखने वाले स्ट्ड कम दाम में मार्केट से खरीद सकती हैं। इन्हें ड्रेस के साथ वियर करें।

Image credits: instagram

1st इंटरव्यू में मिलेगी हाई पैकेज जॉब, पहनें Kiara Advani से Formal Co-ord Set

जीरो फिगर पर मर मिटेगा क्रश ! फेयरवेल में पहनें कियारा आडवाणी सी साड़ी

सस्ता लेकिन 100% सुंदरता! चुनें ₹200 वाले प्लेन ब्लाउज Ideas

फुप्पी-खाला लगाएंगी नजर का काला टीका, रमजान पर पहनें रीम शेख से एलिगेंट सूट