Hindi

1st इंटरव्यू में ही मिलेगी हाई पैकेज जॉब, पहनें Kiara से Co-ord Set

Hindi

मल्टी कलर शेडेड को-ओर्ड सेट

ऑफिस इंटरव्यू के लिए अगर आप कुछ कंफर्टेबल और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो कियारा आडवाणी की तरह मल्टी कलर शेडेड को-ओर्ड सेट पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल व्हाइट पैंट सूट लुक

कियारा की तरह प्रोफेशनल और स्टाइलिश लुक के लिए आप व्हाइट कलर का ब्लेजर, फ्लेयर पैंट और इसके साथ अंदर ब्रालेट पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

नियॉन पैंट सूट लुक करें ट्राई

ऑफिस मीटिंग में आप वाइब्रेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो कियारा आडवाणी की तरह वन शोल्डर नियॉन पैंट सूट पहनें। कॉर्पोरेट इंटरव्यू के लिए ये परफेक्ट चॉइस है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्प्लैश प्रिंट को-ओर्ड सेट

कियारा आडवाणी की तरह आप व्हाइट बेस में ग्रीन स्प्लैश प्रिंट को-ओर्ड सेट भी पहन सकती हैं। जिसके साथ हॉल्टर नेक टॉप है। आप चाहे तो उसके ऊपर व्हाइट कलर का ब्लेजर पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक पैंट सूट करें ट्राई

कियारा का यह लुक भी ऑफिस की मीटिंग या इंटरव्यू में आपको सबसे क्लासी और स्टाइलिश दिखाएगा। उन्होंने ब्रालेट के साथ ब्लैक कलर का पैंट सूट पहना हुआ हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड फॉर्मल को-ओर्ड सेट

रेड कलर भी आपको वाइब्रेंट और क्लासी लुक इंटरव्यू के दौरान देगा। आप रेड कलर का प्लेन पैंट सूट कैरी करें। इसके साथ सैटिन का बड़ा सा बो स्टाइल बेल्ट लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल पफ स्लीव्स पैंट सूट

कियारा आडवाणी की तरह आप स्ट्रेट कट पैंट के साथ डीप पर्पल कलर का पफ स्लीव्स स्टाइल का ब्लेजर पहनकर भी स्टनिंग लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram

जीरो फिगर पर मर मिटेगा क्रश ! फेयरवेल में पहनें कियारा आडवाणी सी साड़ी

सस्ता लेकिन 100% सुंदरता! चुनें ₹200 वाले प्लेन ब्लाउज Ideas

फुप्पी-खाला लगाएंगी नजर का काला टीका, रमजान पर पहनें रीम शेख से एलिगेंट सूट

रंगों की मस्ती में दिखें खास ! होली पर चुनें श्रद्धा कपूर सी Hairstyle