लहंगा-साड़ी की चमक पड़ेगी फीकी,बनाएं Kiara Advani सी हेयरस्टाइल
Other Lifestyle Feb 28 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:insta
Hindi
कियारा आडवाणी की हेयरस्टाइल
कियारा आडवाणी काफी फैशनलेबल हैं। वो काफी खूबसूरत हेयरस्टाइल करती हैं जो उनके एथनिक लुक और वेस्टर्न ड्रेस को कॉम्प्लिमेंट करता है।
Image credits: insta
Hindi
स्ट्रेट हेयर कट स्टाइल स्टेटमेंट
कियारा आडवाणी साड़ी के साथ स्ट्रेट हेयर स्टाइल ज्यादा करती हैं। ये उनके लुक में चार-चांद लगाता है। आप भी लाइट वेट साड़ी के साथ खुले बाल स्ट्रेट करके रख सकती हैं।
Image credits: Instagram /kiaraaliaadvani
Hindi
लॉन्ग चोटी
लहंगा हो या साड़ी चोटी हेयरस्टाइल एवरग्रीन हैं। आप कियारा की तरह लॉन्ग चोटी बना सकती हैं। बाल छोटे हैं तो हेयर एक्सटेंशन भी लगा सकती हैं। अदाकारा की तरह ईयरिंग्स जोड़ें।
Image credits: instagram
Hindi
मैसी पोनीटेल
मैसी हेयरस्टाइलिंग की इन दिनों ट्रेंड चल पड़ी है। आपको भी मैसी हेयरस्टाइल पसंद है तो घर पर ही बड़ी आसानी से कियारा की तरह लो पोनीटेल करते हुए बालों को ऊपर की तरफ निकाल सकती हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
फ्रंट मांग विद पोनीटेल
वेस्टर्न आउटफिट के साथ कियारा ने हेयरस्टाइल को इंडियन टच दिया है। उन्होंने फ्रंट में मांग निकालते हुए लो पोनीटेल बनाया है। जो काफी ईजी हेयरस्टाइल है।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्रंट लट विद बन
बालों को आगे की तरफ निकालते हुए उसे हल्का कर्ल करें। बाकि बालों को पीछे करते हुए बन या पोनी टेल बना सकती हैं। सटल मेकअप के साथ इस तरह की हेयरस्टाइल परफेक्ट लगती है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
हाई पोनीटेल
हाई पोनी टेल सूट, कोऑर्ड ड्रेस या फिर वेस्टर्न ड्रेस के साथ खूब जमती है। बिना मेहनत के आप हाई पोनी टेल बना सकती हैं।