ढीले नहीं दिखेंगे टीनएज गर्ल के Blouse, बनवाएं Ahsaas से फिटिंग ब्लाउज
Other Lifestyle Feb 28 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
डबल स्ट्रेप ब्रालेट ब्लाउज
आप डबल स्ट्रेप वाले ब्रालेट ब्लाउज पहन खुद को हॉट एंड फिट लुक दे सकती हैं। अहसास चन्ना के ब्लाउज डिजाइन किसी भी स्लिम गर्ल को परफेक्ट लुक देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन कॉलर ब्लाउज
आप मल्टी कलर नियॉन कलर के लहंगे के साथ गोल्डन कलर वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में कॉलर के साथ हॉफ स्लीव बनवाएं। फिट ब्लाउज आपके ओवरऑल लुक को एनहेंस करेगा।
Image credits: instagram
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज
अपने वॉर्डरोब में अहसास चन्ना की तरह हॉल्टर नेक ब्लाउज रखें। डार्क कलर के ब्लाउज भी आजकल खूब चलने में हैं। आप चाहे तो लाइट साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज पहन कर खुद को सजा सकती हैं।
Image credits: Instagram /Ahsaas Channa
Hindi
अहसास चन्ना का यू शेप ब्लाउज
अगर आप प्लेन साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ अहसास की तरह डीप यू शेप स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।
Image credits: Instagram /Ahsaas Channa
Hindi
हाफ स्लीव रेड फिट ब्लाउज
कंट्रास्ट कलर ब्लाउज आपको फैशनेबल और गॉर्जियस लुक देंगे। आप चाहें तो यू शेप ब्लाउज में प्लेन डिजाइन चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
आप सीक्वेन स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज को न सिर्फ लहंगे बल्कि साड़ी के साथ भी आसानी से पेयर कर सकती हैं।