होली पार्टी में आप मां के लिए माधुरी दीक्षित सी बेहतरीन हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। माधुरी दीक्षित ने आइवरी साड़ी पहनी है। साथ में पोनीटेल में व्हाइट कलर का रिबन खूबसूरत लग रहा है।
चाहे तो माधुरी दीक्षित की तरह वेवी हेयर लुक के साथ मेसी लुक वाला हेयर बन भी बना सकती हैं। ये लुक साड़ी पर खूब जाचेंगा।
वैसे तो होली में बाल बंद रखना बेहतर होता है लेकिन अगर आप मेहमानों का स्वागत करने वाली हैं तो हाफ पोनीटेल बनाकर बालों को नीचे से कर्ल स्टाइल कर परफेक्ट दिखें।
अगर आपकी मम्मी के बाल घने हैं तो आप उन्हें बिना कर्ल किए एक हाई लोक पोनीटेल बना सकते हैं यह भी साड़ी या सूट लुक के साथ खूब जमता है।
अगर बाल छोटे हैं तो हेयर एसेसरीज की मदद से माधुरी सा सेंटल पार्ट बन होली में साड़ी लुक के साथ तैयार करें।
आप खास मौकों के लिए माधुरी सा मिडिल पार्ट हेयरबन लुक बनाकर खुद को खूबसूरत दिखाएं।