होली पार्टी में मम्मी दिखेंगी क्यूट, चुनें Madhuri Dixit से हेयरस्टाइल
Hindi

होली पार्टी में मम्मी दिखेंगी क्यूट, चुनें Madhuri Dixit से हेयरस्टाइल

पोनीटेल में लगाएं मैचिंग रिबन
Hindi

पोनीटेल में लगाएं मैचिंग रिबन

होली पार्टी में आप मां के लिए माधुरी दीक्षित सी बेहतरीन हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। माधुरी दीक्षित ने आइवरी साड़ी पहनी है। साथ में पोनीटेल में व्हाइट कलर का रिबन खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: instagram
माधुरी सा वेवी हेयर बन
Hindi

माधुरी सा वेवी हेयर बन

चाहे तो माधुरी दीक्षित की तरह वेवी हेयर लुक के साथ मेसी लुक वाला हेयर बन भी बना सकती हैं। ये लुक साड़ी पर खूब जाचेंगा।

Image credits: instagram
कर्ल हाफ पोनीटेल
Hindi

कर्ल हाफ पोनीटेल

वैसे तो होली में बाल बंद रखना बेहतर होता है लेकिन अगर आप मेहमानों का स्वागत करने वाली हैं तो हाफ पोनीटेल बनाकर बालों को नीचे से कर्ल स्टाइल कर परफेक्ट दिखें।

Image credits: instagram
Hindi

बनाएं मेसी पोनीटेल

अगर आपकी मम्मी के बाल घने हैं तो आप उन्हें बिना कर्ल किए एक हाई लोक पोनीटेल बना सकते हैं यह भी साड़ी या सूट लुक के साथ खूब जमता है।

Image credits: instagram
Hindi

माधुरी का सेंटल पार्ट बन

अगर बाल छोटे हैं तो हेयर एसेसरीज की मदद से माधुरी सा सेंटल पार्ट बन होली में साड़ी लुक के साथ तैयार करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

अप लिफ्ट हेयर बन

आप खास मौकों के लिए माधुरी सा मिडिल पार्ट हेयरबन लुक बनाकर खुद को खूबसूरत दिखाएं। 

Image credits: instagram

हल्दी हो संगीत, चुनें 6 ऐसे Floral Blouse और दिखें सबसे हसीन

Kiara Advani के 7 देसी ब्लाउज, संस्कारी बहुएं जरूर करें Try

दाम नहीं डिजाइन देखेगी बहू ! मुंह दिखाई पर पहनाएं 5gm Gold Necklace

ढीले नहीं दिखेंगे टीनएज गर्ल के Blouse, बनवाएं Ahsaas से फिटिंग ब्लाउज