होली पार्टी में मम्मी दिखेंगी क्यूट, चुनें Madhuri Dixit से हेयरस्टाइल
Other Lifestyle Feb 28 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
पोनीटेल में लगाएं मैचिंग रिबन
होली पार्टी में आप मां के लिए माधुरी दीक्षित सी बेहतरीन हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। माधुरी दीक्षित ने आइवरी साड़ी पहनी है। साथ में पोनीटेल में व्हाइट कलर का रिबन खूबसूरत लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
माधुरी सा वेवी हेयर बन
चाहे तो माधुरी दीक्षित की तरह वेवी हेयर लुक के साथ मेसी लुक वाला हेयर बन भी बना सकती हैं। ये लुक साड़ी पर खूब जाचेंगा।
Image credits: instagram
Hindi
कर्ल हाफ पोनीटेल
वैसे तो होली में बाल बंद रखना बेहतर होता है लेकिन अगर आप मेहमानों का स्वागत करने वाली हैं तो हाफ पोनीटेल बनाकर बालों को नीचे से कर्ल स्टाइल कर परफेक्ट दिखें।
Image credits: instagram
Hindi
बनाएं मेसी पोनीटेल
अगर आपकी मम्मी के बाल घने हैं तो आप उन्हें बिना कर्ल किए एक हाई लोक पोनीटेल बना सकते हैं यह भी साड़ी या सूट लुक के साथ खूब जमता है।
Image credits: instagram
Hindi
माधुरी का सेंटल पार्ट बन
अगर बाल छोटे हैं तो हेयर एसेसरीज की मदद से माधुरी सा सेंटल पार्ट बन होली में साड़ी लुक के साथ तैयार करें।
Image credits: Instagram
Hindi
अप लिफ्ट हेयर बन
आप खास मौकों के लिए माधुरी सा मिडिल पार्ट हेयरबन लुक बनाकर खुद को खूबसूरत दिखाएं।