गर्मियों की शादी के लिए ढूंढ रही हैं शानदार ब्लाउज पीस तो ये रही स्ट्रेप वाली ब्लाउज की लग्जरी पीस जो आपके डिजाइनर और हैवी साड़ी की शान बढ़ाएगी।
साड़ी ही नहीं स्कर्ट और जींस के साथ भी पेयर करें ये खूबसूरत और स्टाइलिश येलो कलर की फ्लोरल ब्लाउज, ये पीस दिखने ही नहीं पहनने में भी गजब की लगेगी।
बेल स्लीव भी आजकल काफी ट्रेंड में है, इस तरह के ट्रेंडी पीस आपके पिंक और लाइट पिंक कलर के ब्लाउज को डिसेंट और क्लासी लुक देगी।
पार्टी वियर ब्लाउज ढूंढ रहे हैं, तो ये रही आपके साड़ी को जबरदस्त लुक देने वाली डिजाइनर और क्लासी नेट फैब्रिक की फ्लोरल ब्लाउज जिसमें स्टोन का काम है।
सिंपल और सोबर साड़ी के लिए ये ब्लाउज परफेक्ट है, स्वीटहार्ट नेक में डिजाइन ये फ्लोरल नेक ब्लाउज को आप ऑरेंज, ग्रे और व्हाइट साड़ी के साथ पहन सकते हैं।
ब्लाउज की डिजाइन में अभी सबसे ज्यादा ये पैटर्न ट्रेंड में है, जिसमें खूबसूरत फूलों से ब्लाउज को डिजाइन किया गया है और ऑफ शोल्डर लुक दिया गया है।