ऑफिस लुक के लिए आप कोट-पैंट लुक चुन सकती हैं। सोनम कपूर का कोट-पैंट के साथ ब्लैक बैग खूब जम रहा है।
आप डेनिम पैंट के साथ ब्राउन कोट भी पहन ऑफिस में जलवा कायम कर सकती हैं। कोट के नीचे ब्रालेट टॉप वियर करें।
अगर अपने स्टाइल को इनहेंस करना चाहते हैं तो पैंट के साथ सोनम कपूर की तरह क्रॉप जैकेट भी पहन सकती हैं।
आप प्रिंटेड ड्रेस के लुक को इनहेंस करने के लिए लॉन्ग जैकेट पहन ऑफिसर दिख सकती हैं।
आजकल मार्केट में लड़कियों के लिए एक से बढ़कर मल्टीकलर ब्लैजर और जैकेट मिल रही हैं जो स्कर्ट के साथ पहनी जा सकती हैं।
फ्लोरल जैकेट में भी आप हुस्न परी लगेंगी। खुद को आप निखारना है तो को-आर्ड सेट के साथ मैचिंग जैकेट पहनें।
पार्टी में मिलेगा हॉट+ट्रेंडी लुक ! ट्राई करें Kiara Advani सी 5 ड्रेस
33+ में लगें कमसिन कली! बनवाएं Kiara Advani से 8 फैंसी सूट
कांच की चमक होगी फेल, लाख की लहठी पहन फ्लॉन्ट करें सुहाग की निशानी
होली पार्टी में मम्मी दिखेंगी क्यूट, चुनें Madhuri Dixit से 6 हेयरस्टाइल