अंगूठे में पहनने के लिए सोने का डबल लाइन रिंग की बेहद यूनिक और खूबसूरत है। इसे पहनने के बाद आपके हाथों की रौनक बढ़ जाएगी।
वी शेप गोल्ड रिंग आपके अंगूठे के लिए लिए बेहद शानदार रिंग है। आप अपने ऑफिस में इस रिंग को पहने तो आपकी शान बढ़ेगी।
गोल्ड डायमंड थंब रिंग आप ऑफिस में पहनें तो आप बेहद क्लासिक लगेंगी। ऑफिस में अब मिडिल रिंग या रिंग फिंगर वाले रिंग पहनने की बजाय आप थंब रिंग पहनें।
सिंपल थंब रिंग ऑफिस में पहनने के लिए बेस्ट रिंग है। आप इसे आसानी से वियर कर सकते हैं। इसे कम बजट में भी खरीद सकते हैं।
ऑफिस में स्टैंडड गोल्ड रिंग पहनें, ये सर्कल रिंग आपकी हाथों की खूबसूरती बढ़ाएगा। ये नए डिजाइन के रिंग की खूब चर्चे होंगे।
वी शेप थंब रिंग आपके हाथों के लिए बेस्ट है। इसे अपने राइट फिंगर में पहनें तो ये बेहद खूबसूरत लुक देगा।