Hindi

वियर्ड सजावट...अधूरी पेटिंग, शाहिद कपूर-मीरा के घर की Inside photos

Hindi

मीरा-शाहिद का डुप्लेक्श अपार्टमेंट

मीरा राजपूत-शाहिद कपूर मुंबई में ‘थ्री सिक्सटी वेस्ट’ डुप्लेक्स अपार्टमेंट में रहते हैं। सी फेसिंग घर अंदर से किसी महल से कम नहीं हैं। ये घर कला और डिजाइन का बेहतरीन नमूना है।

Image credits: instagram
Hindi

58 करोड़ का घर

बांद्रा-वर्ली लिंक पर स्थित इस अपार्टमेंट को शाहिद और मीरा ने 58 करोड़ में खरीदा था। 10,000 स्क्वायर फीट में यह फैला हुआ है। मीरा ने इसे बेहद खूबसूरती से सजाया है। 

Image credits: instagram
Hindi

4 बेडरूम का घर

4 बेडरूम वाले घर को शाहिद और मीरा ने बड़े अरमान से सजाया है।इसमें होम थिएटर,लाउंज,गेस्ट रूम,एयर जिम, मिनी पैंट्री और ऑफिस स्पेस भी रखा गया है। आर्टवर्क का खूब इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

आर्टवर्क का चुनाव

आर्किटेक्ट अंकुर खोसला ने इस घर को डिजाइन किया है। वहीं आर्ट कंसल्टेंट माया पुरी की मदद से इस घर के लिए आर्ट वर्क चुना गया है। जो काफी यूनिक है।

Image credits: instagram
Hindi

खूबसूरत आर्ट डिजाइन

छोटे-छोटे चेयर और पेटिंग के साथ यह लटकने वाला आर्ट डिजाइन सेंटर ऑफ अट्रैक्शन हैं। इसे देखकर समझ सकते हैं कि मीरा और शाहिद ने पूरे घर को कैसे सजाया है।

Image credits: instagram
Hindi

लो बेड

मीरा ने अपने घर के रूम में लो बेड भी लगाया है। जिसका कलर कॉन्ट्रास्ट काफी खूबसूरत हैं। आप भी इस तरह से अपने बेडरूम को सजा सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अधूरी पेटिंग

मीरा कपूर ने सोफे के पीछे के वॉल को पूरा एक जैसा कलर ना करके दो कलर दिए हैं। जिसमें हाफ स्ट्रोक मारकर छोड़ गया है। अधूरी पेटिंग आर्ट भी मस्त लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

वुडन वॉल

काफी आरामदायक सोफा के साथ वॉल को वुडन रखा गया है। वॉल पर खूबसूरत डेकोरशन किया गया है। इस सोफा को देखकर बैठने के मन हो रहा है ना।

Image credits: instagram
Hindi

डाइनिंग टेबल भी है कमाल

मीरा ने डाइनिंग एरिया को भी काफी खूबसूरती से सजाया है। डाइनिंगटेबल के साथ व्हाइट चेयर रखा है। झुमर भी व्हाइट ही रखा गया है। वहीं वॉल पर ब्लू आर्ट लगाकर कॉन्ट्रास्ट क्रिएट किया है।

Image credits: instagram
Hindi

बालकनी पर हो जाएंगे फिदा

सी फेसिंग बालकनी काफी स्पेसियस है। मीरा ने यहां पर एक सोफा, सेंटर टेबल रखा है। इसे साथ बड़े-बड़े प्लांट लगाकर नेचुरल खूबसूरती बढ़ाई गई है।

Image credits: instagram

400 की लहरिया साड़ी से बनवा लें 4000 वाला Leheriya Lehenga, मिलेगा Glam+Tendy Look

वुमनिया लगेगी सुंदरी, Women’s Day पर खिलेंगी 7 चंदेरी साड़ी

Ramadan के महीने में चमक उठेंगी आप ! पहनें Kiara Advani से लहंगे

Gold Thumb Ring से बढ़ाएं अपनी शान-ओ-शौकत, ऑफिस में होगी आपकी चर्चा