Hindi

वुमनिया लगेगी सुंदरी, Women’s Day पर खिलेंगी 7 चंदेरी साड़ी

Hindi

लेस वर्क चंदेरी साड़ी डिजाइन

हल्के फैब्रिक पर बनी इस तरह की लेस वर्क चंदेरी साड़ी डिजाइन हमेशा मॉडर्न और ट्रेंडी लगती हैं। वूमन डे पर ब्रंच डेट, ऑफिस पार्टी या कैजुअल गेट-टुगेदर के लिए ये परफेक्ट रहेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन जरी बॉर्डर चंदेरी साड़ी

हल्के सिल्क फैब्रिक पर बारीक गोल्डन जरी वर्क ये चंदोरी साड़ियां रॉयल लुक देती हैं। फेस्टिवल या वुमन डे इवेंट पर गोल्डन या कुंदन ज्वेलरी के साथ आप इसे स्टाइल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइनिंग गोल्डन चंदेरी साड़ी

पर्ल ज्वेलरी और लूज वेवी हेयर के साथ जब आप ऐसी लाइनिंग गोल्डन चंदेरी साड़ी पहनेंगी तो गजब का मिनिमल लुक मिलेगा। गोल्डन जरी डिटेलिंग के साथ ऐसा साड़ी पीस हर लेडी के पास होना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

सिल्वर जरी वर्क चंदेरी साड़ी

सिल्वर जरी वर्क इसे सोबर और रॉयल लुक देते हैं। ऑफिस पार्टी, इवनिंग गेट-टुगेदर के लिए जब आप डायमंड ज्वेलरी के साथ इसे स्टाइल करेंगी तो ये ग्रेसफुल लगेगी।

Image credits: social media
Hindi

चंदेरी जरी बुट्टा साड़ी

सबसे ज्यादा इस तरह की चंदेरी जरी बुट्टा साड़ी स्टनिंग लगती है।पूरे बॉडी पर छोटे-छोटे जरी बूटे होते हैं, जो इसे ग्रेसफुल लुक देते हैं। फैमिली फंक्शन या त्योहारों के लिए ये बेस्ट है।

Image credits: social media
Hindi

चंदेरी कॉटन सिल्क साड़ी

सिल्क और कॉटन के मिश्रण से बनी यह साड़ी हल्की और आरामदायक है। ऑफिस, डे पार्टी या वुमन डे के लिए ये परफेक्ट है। इसे आप सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी के साथ पहनें।

Image credits: social media

Ramadan के महीने में चमक उठेंगी आप ! पहनें Kiara Advani से लहंगे

Gold Thumb Ring से बढ़ाएं अपनी शान-ओ-शौकत, ऑफिस में होगी आपकी चर्चा

समर ऑफिस लुक दिखेगा Cool, चुनें Sonam Kapoor से कैजुअल कोट-ब्लेजर Look

पार्टी में मिलेगा हॉट+ट्रेंडी लुक ! ट्राई करें Kiara Advani सी 5 ड्रेस