Holi-Ramdan पर लगेंगी दीवानी -मस्तानी, चुनें Hina khan सी  Hairstyle
Hindi

Holi-Ramdan पर लगेंगी दीवानी -मस्तानी, चुनें Hina khan सी Hairstyle

हिना खान का हेयरस्टाइल है लाजवाब
Hindi

हिना खान का हेयरस्टाइल है लाजवाब

हिना खान फैशन डीवा हैं। इंडियन आउटफिट हो या फिर वेस्टर्न उस पर किस तरह का स्टाइल करना है वो जानती हैं। यहां कुछ उनके हेयरलुक्स दिखाने जा रहे हैं जिसे आप भी आजमा सकती हैं।

Image credits: pinterest
हाफ हेयर हाई बन
Hindi

हाफ हेयर हाई बन

हिना खान इस हेयरस्टाइल में अपने उम्र से आधी लग रही हैं। हाफ हेयर करते हुए उन्होंने हाई बन बनाया है। आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ इस तरह की हेयरस्टाइल बिना मेहनत बना सकती हैं।

Image credits: pinterest
हाई बन विद लट
Hindi

हाई बन विद लट

फ्रंट में दो लट निकालकर आप सारे बालों को समेटते हुए ऊपर हाई बन बनाकर एक क्लासिक लुक पा सकती हैं। होली या फिर रमजान के मौके पर आप सूट के साथ इस हेयरस्टाइल को ट्राई करें।

Image credits: pinterest
Hindi

मैसी हेयर विद लो पोनीटेल

मैसी हेयर के साथ लो पोनीटेल स्टालिश लुक देता है। आप वेस्टर्न या फिर साड़ी-सूट के साथ भी इस तरह की हेयरस्टाइल कर सकती हैं। इसे बनाना भी आसान है।

Image credits: pinterest
Hindi

कर्ल ओपन हेयर

कर्ल ओपन हेयर हमेशा से ट्रेंड में रहा है। खास मौके पर आप इस तरह की हेयरस्टाइल करके गॉर्जियस लग सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

चोटी से बन बनाएं

अगर आपको इंडियन लुक को परफेक्ट बनाना है तो फिर हिना खान की चोटी बन ट्राई करें। बालों को चोटी बनाकर लो बन उससे बनाएं। आगे बालों को हल्का सा उठाकर रखें। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रंटकट हेयरस्टाइल

बार्बी लुक पाना हो तो फिर हिना खान के इस शॉर्ट हेयरस्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। फ्रंट कट देते हुए बालों को कंधे से ऊपर रखा गया है।

Image credits: instagram

Bedroom से निकलने का नहीं करेगा किसी का मन, सजा दें इन 7 तरीकों से

ऑफिस में पहनें ये 6 प्रिंटेड कॉटन साड़ी, चाहने वालों की लग जाएगी लाइन

गर्मी में क्लास+कंफर्ट का परफेक्ट मेल, पहनें 5 Sleeveless Suit & Kurti

वियर्ड सजावट...अधूरी पेटिंग, शाहिद कपूर-मीरा के घर की Inside photos