गर्मी के मौसम में ऐसे फ्लोरल डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इजी-ब्रीजी लुक के लिए ये कॉटन फ्रॉक सूट बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसे आप ऑफिस वियर में शान से पहनें।
आपको रेडीमेड में 800 रुपए में ऐसे प्रिंटेड कॉटन सूट सेट में काफी डिजाइन की कलेक्शन देखने को मिल जाएंगी। ऐसे सूट सदाबहार रहते हैं और हर लेडी पर पहनने के बाद खूब खिलते हैं।
इस तरह के लेस वर्क कॉटन पैंट सूट भी काफी छाए हुए हैं। ऑनलाइन आपको इस तरह के कई पैटर्न आसानी से अंडर बजट में मिल जाएंगे। आप चाहे तो फैब्रिक खरीदकर भी इसे कस्टमाइज करवा सकती हैं।
कलीदार में आपको अनारकली स्टाइल में काफी तरह के सूट देखने को मिल जाएंगे। फैंसी लुक के लिए आप कंट्रास्ट दुपट्टा वाले ऐसे कॉटन सूट सेट चुनें। ये पहनने पर बहुत ही स्टनिंग लगते हैं।
प्रिंटेड में आपको फ्रॉक स्टाइल शॉर्ट कुर्ती, लॉन्ग फ्लोर लेंथ और घुटनों तक की लेंथ वाले काफी डिजाइन मिल जाएंगे। आप इसमें अपने मनपसंद प्रिंट्स के साथ ऐसे सूट 800 की रेंज में चुनें।
सोबर स्टाइल में आप ऐसा A-लाइन कॉटन कुर्ता पैंट सेट चुन सकती हैं। इसे पहनकर आप ऑफिस में सबसे क्लासी लगेंगी। साथ ही ये आपको पूरा दिन कंफर्टेबल फील कराएगा।
प्रिंटेड कॉटन सूट की डिमांड हमेशा हाई रहती है। इसमें आपको कई तरह की वैराइटी और स्टाइल पैटर्न मिल जाएंगे। इनको आप आंख बंद करके ऑफिस वियर के लिए चुन सकती हैं।