₹800 में लगेंगी सादगी की रानी, Office-Day के लिए कॉटन सूट
Other Lifestyle Mar 01 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
फ्लोवर बूटी कॉटन फ्रॉक सूट
गर्मी के मौसम में ऐसे फ्लोरल डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इजी-ब्रीजी लुक के लिए ये कॉटन फ्रॉक सूट बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसे आप ऑफिस वियर में शान से पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
प्रिंटेड कॉटन सूट सेट
आपको रेडीमेड में 800 रुपए में ऐसे प्रिंटेड कॉटन सूट सेट में काफी डिजाइन की कलेक्शन देखने को मिल जाएंगी। ऐसे सूट सदाबहार रहते हैं और हर लेडी पर पहनने के बाद खूब खिलते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लेस वर्क कॉटन पैंट सूट
इस तरह के लेस वर्क कॉटन पैंट सूट भी काफी छाए हुए हैं। ऑनलाइन आपको इस तरह के कई पैटर्न आसानी से अंडर बजट में मिल जाएंगे। आप चाहे तो फैब्रिक खरीदकर भी इसे कस्टमाइज करवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
कलीदार अनारकली कॉटन सूट
कलीदार में आपको अनारकली स्टाइल में काफी तरह के सूट देखने को मिल जाएंगे। फैंसी लुक के लिए आप कंट्रास्ट दुपट्टा वाले ऐसे कॉटन सूट सेट चुनें। ये पहनने पर बहुत ही स्टनिंग लगते हैं।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल प्रिंटेड फ्रॉक सूट
प्रिंटेड में आपको फ्रॉक स्टाइल शॉर्ट कुर्ती, लॉन्ग फ्लोर लेंथ और घुटनों तक की लेंथ वाले काफी डिजाइन मिल जाएंगे। आप इसमें अपने मनपसंद प्रिंट्स के साथ ऐसे सूट 800 की रेंज में चुनें।
Image credits: social media
Hindi
A-लाइन कॉटन कुर्ता पैंट सेट
सोबर स्टाइल में आप ऐसा A-लाइन कॉटन कुर्ता पैंट सेट चुन सकती हैं। इसे पहनकर आप ऑफिस में सबसे क्लासी लगेंगी। साथ ही ये आपको पूरा दिन कंफर्टेबल फील कराएगा।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लॉक प्रिंट कॉटन सूट सेट
प्रिंटेड कॉटन सूट की डिमांड हमेशा हाई रहती है। इसमें आपको कई तरह की वैराइटी और स्टाइल पैटर्न मिल जाएंगे। इनको आप आंख बंद करके ऑफिस वियर के लिए चुन सकती हैं।