Hindi

बहू नहीं लगेंगी परी! अंकिता लोखंडे की Hairstyle से पाएं बेस्ट लुक

Hindi

अंकिता लुक हेयरस्टाइल्स

अंकिता लोखंडे टीवी का बड़ा चेहरा है। साड़ी से लेकर वेस्टर्न तक अंकिता का लुक देखते बनता है। पर आज हम आपके लिए एक्ट्रेस का फैशन नहीं बल्कि हेयरस्टाइल लाए हैं जो बहुत सेसी लगेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

साड़ी संग बनाएं सिंपल कर्ल हेयरस्टाइल

अकिंता लोखंडे ने सिंपल साड़ी को डिसेंट रखते हुए कर्ल हेयर चुने हैं। बालों में ज्यादा वॉल्यूम नहीं है तो इसे चुन सकते हैं। ऐसी हेयरस्टाइल कैजुअल वियर संग भी प्यारी लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

लो बन हेयरस्टाइल

बनारसी-सिल्क साड़ी के साथ ओपन हेयर की बजाय लो बन हेयरस्टाइल ज्यादा अच्छी लगती है। एक्ट्रेस ने फ्रंट से फ्लीक्स निकालते हुए राउंड जूड़ा बनाया। आप इसे हेयर एक्ससेरीज से सजा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

विंटेज हेयरस्टाइल लुक

2025 में विंटेज हेयर स्टाइल गजब ट्रेंड कर रही है। आप भी वह जूड़ा-ब्रेड बनाकर थक चुकी हैं तो लुक अपडेट करने का वक्त आ गया है। बालों को बाऊंसी लुक देते हुए वेवी हेयर रखें।

Image credits: instagram
Hindi

मैसी बन हेयरस्टाइल

आप हेयरस्टाइल बनाना नहीं जानती हैं तो सिंपल लो जूड़ा बनाएं। बाजार में बन वाले रोलर आते हैं। जो काम आसान कर देता है। आप इसे माथापट्टी के साथ स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल जूड़ा हेयरस्टाइल

गोल्डन सीक्वेन साड़ी में अंकिता का लुक कमाल लग रहा है। एक्ट्रेस ने राउंड शेप बन हेयरस्टाइल बनाई है। जिसे खास गुलाब बना रहे हैं। आप सिंपल हेयरस्टाइल ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

कर्ल हेयर विद पोनी टेल

कर्ल हेयर बालों की खूबसूरती में और भी ज्यादा चार चांद लग देती है। अंकिता ने कर्ल लेयर को टियारा लुक देते हुए लो पोनी बनाई है। आप भी इसे ट्राई कर खूबसूरत लग सकती हैं। 

Image credits: instagram

रमजान पर स्टाइल के साथ पाएं कम्फर्ट, पहनें Dipika Kakar से 7 सूट

वूमेंस डे पर सिस्टर को दें ट्रेंडी Tear Drop Earring, ₹300 में मिलेगा हैवी लुक

Holi में लगेंगी ग्लैमरस क्वीन ! चुनें श्रीलीला से फैंसी ब्लाउज डिजाइन

₹800 में लगेंगी सादगी की रानी, Office-Day के लिए कॉटन सूट