Hindi

NRI लगेंगी आप, ब्लाइंड डेट पर पहनें 7 Ukraine Vyshyvanka ड्रेस

Hindi

Best Vyshyvanka ड्रेसेस आइडिया

Vyshyvanka (विषिवंका) यूक्रेन की पारंपरिक कढ़ाईदार पोशाक है। हाथ से की जाने वाली इस कढ़ाई में ज्यामितीय पैटर्न, फूल, पक्षी और पारंपरिक प्रतीक होते हैं। यहां देखें विषिवंका ड्रेसेस।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रैट कट लॉन्ग विषिवंका ड्रेस

आप किसी डेट या खास डे के लिए इस तरह की फैशनेबल स्ट्रैट कट लॉन्ग विषिवंका ड्रेस पहन सकती हैं। वाइट और रेड कॉम्बिनेशन वाली इस ट्रेडिशनल ड्रेस को पहन आप यूक्रेन लेडी लगेंगी।

Image credits: social media
Hindi

बैलून स्लीव ट्रेंडी विषिवंका ड्रेस

विषिवंका ड्रेस से इंस्पायर्ड आप इस तरह की फैशनलेबल और ट्रेंडी ड्रेस भी चुन सकती हैं। इसमें बैलून स्लीव के साथ कमर पर बेल्ट की डिटेलिंग दी गई है। जो कि इसे यूनिक बना रही है। 

Image credits: social media
Hindi

आर्ट वर्क विषिवंका ड्रेस

वर्ल्ड फैशन को एक्सप्लोर करना चाहती हैं तो आपको ऐसी एक आर्ट वर्क विषिवंका ड्रेस जरूर आजमानी चाहिए। इसे पहनकर आप NRI से कम नहीं लगेंगी। साथ ही ये रिच फैशन टेस्ट को भी फ्लॉन्ट करेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

कट स्लीव बोल्ड विषिवंका ड्रेस

यूक्रेन संस्कृति से इंस्पायर्ड ये ड्रेस भी बहुत क्लासी लग रही है। इसमें हेमलाइन पर कमाल की वर्क डिटेलिंग है साथ ही कट स्लीव, डीप नेक और ब्रॉड बेल्ट, इसमें बोल्डनेस ऐड कर रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

शॉर्ट लेंथ यूनिक विषिवंका ड्रेस

पहली डेट पर अगर फैशन ट्रेंड सेट करना चाहती हैं तो आपको ऐसी शॉर्ट लेंथ यूनिक विषिवंका ड्रेस आजमानी चाहिए। फिरन स्लीव और कलरफुल टैसल्स इसे बहुत ट्रेंडी वाइब दे रहे हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग लेंथ विषिवंका ड्रेस

कुछ ईजी-ब्रीजी पहनने की ख्वाहिश रखती हैं तो आपको ऐसी लॉन्ग लेंथ विषिवंका ड्रेस चुनना चाहिए। इसमें स्लीव्स के साथ बॉडी पर डेलिकेट कढ़ाई की गई है जो इसे स्टनिंग बना रही है। 

Image credits: pinterest

बहू नहीं लगेंगी परी! अंकिता लोखंडे की Hairstyle से पाएं बेस्ट लुक

रमजान पर स्टाइल के साथ पाएं कम्फर्ट, पहनें Dipika Kakar से 7 सूट

वूमेंस डे पर सिस्टर को दें ट्रेंडी Tear Drop Earring, ₹300 में मिलेगा हैवी लुक

Holi में लगेंगी ग्लैमरस क्वीन ! चुनें श्रीलीला से फैंसी ब्लाउज डिजाइन