Ramadan में सभी कहेंगे माशाल्लाह ! पहनें Tiger Shroff से 5 कुर्ते
Other Lifestyle Mar 01 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सिंपल पिंक कुर्ता
टाइगर श्रॉफ ने इसमें पिंक चिकन का कुर्ता पहना है, जो दिखने में काफी खूबसूरत लग रहा है। इसकी खास बात यह है कि यह स्टाइल के साथ-साथ कंफर्ट भी देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
एम्ब्रॉयडरी कुर्ता
इस फोटो में टाइगर श्रॉफ एम्ब्रॉयडरी कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे कुर्ते रमजान के लिए बेस्ट होते हैं। अगर आप ऐसा कुर्ता पहनते हैं, तो हर कोई आपका दीवाना हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
शेरवानी
टाइगर श्रॉफ ने इसमें ब्लैक शेरवानी पहनी है। यह आज कल काफी ट्रेंड में है। अगर आप इस रमजान पर कुछ ऐसा ट्राई करते हैं, तो आप इसमें काफी हैंडसम लगेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
फ्रंट ओपन कुर्ता
इस फोटो में टाइगर श्रॉफ ने फ्रंट ओपन कुर्ता पहना है। ऐसे कुर्ते काफी कंफर्टेबल होते हैं। इसे आप नजदीकी मार्केट से 1500 रुपए की रेंज में खरीद सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
सिंपल ब्लू कुर्ता
टाइगर ने इसमें सिंपल ब्लू कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे कुर्ते जुम्मे की नमाज से लेकर रमजान के लिए बेस्ट हैं। अगर आपको इसमें हैवी लुक देना है, तो आप इसके साथ हाफ जैकेट पहन लें।