Ramadan में सभी कहेंगे माशाल्लाह ! पहनें Tiger Shroff से 5 कुर्ते
Hindi

Ramadan में सभी कहेंगे माशाल्लाह ! पहनें Tiger Shroff से 5 कुर्ते

सिंपल पिंक कुर्ता
Hindi

सिंपल पिंक कुर्ता

टाइगर श्रॉफ ने इसमें पिंक चिकन का कुर्ता पहना है, जो दिखने में काफी खूबसूरत लग रहा है। इसकी खास बात यह है कि यह स्टाइल के साथ-साथ कंफर्ट भी देगा।

Image credits: Social Media
एम्ब्रॉयडरी कुर्ता
Hindi

एम्ब्रॉयडरी कुर्ता

इस फोटो में टाइगर श्रॉफ एम्ब्रॉयडरी कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे कुर्ते रमजान के लिए बेस्ट होते हैं। अगर आप ऐसा कुर्ता पहनते हैं, तो हर कोई आपका दीवाना हो जाएगा।

Image credits: Social Media
शेरवानी
Hindi

शेरवानी

टाइगर श्रॉफ ने इसमें ब्लैक शेरवानी पहनी है। यह आज कल काफी ट्रेंड में है। अगर आप इस रमजान पर कुछ ऐसा ट्राई करते हैं, तो आप इसमें काफी हैंडसम लगेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

फ्रंट ओपन कुर्ता

इस फोटो में टाइगर श्रॉफ ने फ्रंट ओपन कुर्ता पहना है। ऐसे कुर्ते काफी कंफर्टेबल होते हैं। इसे आप नजदीकी मार्केट से 1500 रुपए की रेंज में खरीद सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सिंपल ब्लू कुर्ता

टाइगर ने इसमें सिंपल ब्लू कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे कुर्ते जुम्मे की नमाज से लेकर रमजान के लिए बेस्ट हैं। अगर आपको इसमें हैवी लुक देना है, तो आप इसके साथ हाफ जैकेट पहन लें।

Image credits: Social Media

रमजान में मिलेगा नवाबी ठाठ-बाठ, पहनें Sara Ali Khan से स्टाइलिश Suit

होली पर अपने आउटफिट के साथ पहनें Trendy Earrings, देखें नए डिजाइन

ऑफिस में है होली पार्टी तो पहने सफेद सूट, इस आउटफिट लगेंगी बवाल

Ex करने लगेगा फॉलो ! री-क्रिएट करें Shraddha Kapoor सी 6 ड्रेस