Women’s Day पर दें मम्मी को तोहफा ! गिफ्ट करें 5gm Gold Earrings
Hindi

Women’s Day पर दें मम्मी को तोहफा ! गिफ्ट करें 5gm Gold Earrings

Women's Day पर मां को दें गोल्ड इयररिंग्स
Hindi

Women's Day पर मां को दें गोल्ड इयररिंग्स

महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाएगा। ऐसे में आप भी मां को कुछ गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो 5 ग्राम की इन गोल्ड इयररिंग्स को देखें। जिसे पहन मम्मी बहुत ज्यादा खूबसूरत लगेंगी। 

Image credits: Pinterest
पाइप वाले गोल्ड इयररिंग्स
Hindi

पाइप वाले गोल्ड इयररिंग्स

मराठी पाइप वाले गोल्ड इयररिंग्स मजबूती के मामले में सबसे आगे हैं। आप कुछ हल्का लेकिन सालसालों चलने वाले बाली ढूंढ रहे हैं तो इसे चुनें। आप इसे प्योर गोल्ड या  नग में बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
लीफ शेप गोल्ड टॉप्स
Hindi

लीफ शेप गोल्ड टॉप्स

हल्का लेकिन भड़कीला दिखने वाले लीफ शेप गोल्ड टॉप मम्मी हर रोज में पहन सकती हैं। ये 5 ग्राम में आराम से बन जाएंगे। ज्वेलरी की दुकान पर एक से एक शानदार डिजाइन होंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टड गोल्ड लटकन इयररिंग्स

स्टड स्टाइल ये लटकन वाली गोल्ड इयररिंग्स मम्मी को बहुत पसंद आएंगी। यहां पर आइबॉल का वर्क है। जबकि चेन लटकन इसे और भी गॉर्जियस बना रहा है। 5-7 ग्राम में ये बनकर तैयार हो जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टड गोल्ड इयररिंग्स

मम्मी को लॉन्ग इयररिंग्स पसंद नहीं है तो इस तरह के स्टड गोल्ड इयररिंग्स गिफ्ट करें। ये महफिल मे भड़कीला लुक देते हैं। पर इसे खरीदने के लिए पैसे ज्यादा खर्च करने होंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

हल्की गोल्ड बाली

ज्यादा बजट नहीं है तो टेंशन लेने की बजाय 3 ग्राम तक ऐसी हल्की गोल्ड बाली बनवाएं। ये बहुत एस्थेटिक लुक देती हैं। सुनार की दुकान पर इस रेंज में ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

5 ग्राम गोल्ड झुमका

मम्मी को ज्यादा हैवी लुक पसंद नहीं  तो घुंघरू वाले ऐसे गोल्ड झुमका गिफ्ट करें। ये ट्रेडिशनल होने के साथ लुक भी कमाल का देते हैं। आप ये भी तोहफे के रूप में चुन सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

250 के प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज, Daily Wear के लिए बेस्ट डील

घर के चिराग को दें टॉप क्लास नाम, अर्थ भी है बेहद खास

गर्मी का नहीं होगा एक 1% एहसास, जिम में पहनें Disha Patani सी Sports Bra

Ramadan में सभी कहेंगे माशाल्लाह ! पहनें Tiger Shroff से 5 कुर्ते