Hindi

बढ़ जाएगी गरारा सूट की शान, बालों में बनाएं ये खूबसूरत हेयरस्टाइल

Hindi

सेंटर पार्टेड स्ट्रेट हेयर

बालों को ओपन लुक देना चाहती हैं, तो आप इस तरह एपने बालों को स्ट्रेट करें और सेंटर पार्ट कर लिजिए। इस हेयरस्टाइल में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और गरारा सूट के साथ खूब जचेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

परांदा हेयरस्टाइल

गरारा सूट में चाहिए, ट्रेंडी लेकिन ट्रेडिश्नल लुक चाहिए, तो आप बालों को परांदा के साथ गूंथ लेंं और उसे ट्रेंडी लुक देने के लिए चोटी में लेस भी गूंथ सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पोनीटेल हेयरस्टाइल

इफ्तार पार्टी के लिए हो रहे हैं लेट, तो हिना खान की तरह अपने बालों को पोनीटेल हेयरलुक दें और स्टाइलिश तरीके से अपने बालों को सेट कर खूबसूरत लुक दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ओपन वेवी हेयर लुक

बालों को स्ट्रेट लुक नहीं देना है, कोई बात नहीं, इस तरह अपने खूबसूरत बालों को स्ट्रेटनर की मदद से वेवी लुक दें और सेंटर या साइड पार्ट कर बालों को सेट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर बन हेयरस्टाइल

गरारा सूट के साथ खूले ही नहीं बंधे हुए बाल भी जचेंगे। आप चाहें तो अपने बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बालों में बन बनाएं औरर दो चार खूबसूरत फूल लगाकर डेकोरेट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रेडेड हेयरस्टाइल विथ लेस

गरारा हो या फिर शरारा इस तरह के खूबसूरत और ट्रेंडी हेयरलुक चाहिए, तो आप भी अपने बालों को टाइट गूंथ लें और उसे अट्रेक्टीव बनाने के लिए उसमें खूबसूरत लेस लगाकर सुंदरता बढ़ाएं।

Image credits: Pinterest

शरारा-सूट नहीं, इफ्तार पार्टी में पहनें Suhana Khan से 6 साड़ियां

खुशी से झूम उठेंगी सासू मां ! रमजान पर गिफ्ट करें 5 पायल

पुराना हार नया अवतार ! सुनार से बनवाएं Gold Choker Necklace

Women’s Day पर मम्मी को दें तोहफा ! गिफ्ट करें 5gm Gold Earrings