बढ़ जाएगी गरारा सूट की शान, बालों में बनाएं ये खूबसूरत हेयरस्टाइल
Other Lifestyle Mar 01 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
सेंटर पार्टेड स्ट्रेट हेयर
बालों को ओपन लुक देना चाहती हैं, तो आप इस तरह एपने बालों को स्ट्रेट करें और सेंटर पार्ट कर लिजिए। इस हेयरस्टाइल में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और गरारा सूट के साथ खूब जचेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
परांदा हेयरस्टाइल
गरारा सूट में चाहिए, ट्रेंडी लेकिन ट्रेडिश्नल लुक चाहिए, तो आप बालों को परांदा के साथ गूंथ लेंं और उसे ट्रेंडी लुक देने के लिए चोटी में लेस भी गूंथ सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पोनीटेल हेयरस्टाइल
इफ्तार पार्टी के लिए हो रहे हैं लेट, तो हिना खान की तरह अपने बालों को पोनीटेल हेयरलुक दें और स्टाइलिश तरीके से अपने बालों को सेट कर खूबसूरत लुक दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ओपन वेवी हेयर लुक
बालों को स्ट्रेट लुक नहीं देना है, कोई बात नहीं, इस तरह अपने खूबसूरत बालों को स्ट्रेटनर की मदद से वेवी लुक दें और सेंटर या साइड पार्ट कर बालों को सेट करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लावर बन हेयरस्टाइल
गरारा सूट के साथ खूले ही नहीं बंधे हुए बाल भी जचेंगे। आप चाहें तो अपने बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बालों में बन बनाएं औरर दो चार खूबसूरत फूल लगाकर डेकोरेट करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्रेडेड हेयरस्टाइल विथ लेस
गरारा हो या फिर शरारा इस तरह के खूबसूरत और ट्रेंडी हेयरलुक चाहिए, तो आप भी अपने बालों को टाइट गूंथ लें और उसे अट्रेक्टीव बनाने के लिए उसमें खूबसूरत लेस लगाकर सुंदरता बढ़ाएं।