Hindi

रमजान में मिलेगा स्टाइल+कम्फर्ट का तड़का! पहनें Hina Khan से शरारा सूट

Hindi

ब्लू बनारसी शरारा सूट

इस फोटो में हिना ने ब्लू बनारसी शरारा सूट पहना है, जो दिखने में काफी रॉयल लग रहा है। ऐसे सूट रमजान के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। इसे आप नजदीकी मार्केट से खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मल्टी कलर शरारा सूट

हिना ने इसमें मल्टी कलर शरारा सूट पहना है, जो दिखने में काफी शानदार लग रहा है। आप इस रमदान हिना के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

गुलाबी शरारा सूट

हिना खान ने इसमें गुलाबी रंग का शरारा सूट पहना है। यह दिखने में काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। यह रमदान में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह आपको कम रेंज में मिल जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ब्लू गोटे वाला शरारा सूट

हिना ने इसमें ब्लू गोटे वाला शरारा सूट पहना है। यह स्टाइलिश के साथ-साथ कंफर्टेबल भी होते हैं। इसे आप 1000 रुपए की रेंज में नजदीकी दुकानों से खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एंब्रायडरी शरारा सूट

हिना खान ने इस फोटो में पिंक कलर की कुर्ती और येलो कलर का शरारा सूट के साथ ग्रीन कलर का दुपट्टे पहना है। यह दिखने में काफी खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: Social Media

बढ़ जाएगी गरारा सूट की शान, बालों में बनाएं ये खूबसूरत हेयरस्टाइल

शरारा-सूट नहीं, इफ्तार पार्टी में पहनें Suhana Khan से 6 साड़ियां

खुशी से झूम उठेंगी सासू मां ! रमजान पर गिफ्ट करें 5 पायल

पुराना हार नया अवतार ! सुनार से बनवाएं Gold Choker Necklace