Meeting में लगें क्लासिक, ऑफिस फ्रेंडली 1K की अजरख साड़ियां
Hindi

Meeting में लगें क्लासिक, ऑफिस फ्रेंडली 1K की अजरख साड़ियां

अजरक प्रिंट साड़ी डिजाइंस
Hindi

अजरक प्रिंट साड़ी डिजाइंस

ऑफिस में क्लासी लुक के लिए ₹1000 में मिलने वाली अजरक प्रिंट साड़ियों के बारे में जानें। कॉटन, मलमल से लेकर ब्लैक और व्हाइट बेस वाली साड़ियों के डिजाइन और स्टाइलिंग टिप्स देखें।

Image credits: instagram
ट्रेंडी ब्लैक अजरक साड़ी
Hindi

ट्रेंडी ब्लैक अजरक साड़ी

अजरक प्रिंट वाली साड़ी ऑफिस के लिए परफेक्ट और एलिगेंट लगती है। ब्लैक बेस पर गोल्डन या व्हाइट डिजाइन साड़ी को आप ऑक्सीडाइज ज्वेलरी के साथ आप पहनें।

Image credits: social media
अजरक प्रिंट कॉटन साड़ी
Hindi

अजरक प्रिंट कॉटन साड़ी

अजरक प्रिंट कॉटन साड़ी काफी ट्रेंड में है। यंग गर्ल पर इस प्रिंट और कलर की साड़ी बहुत ही सुंदर लगती है। आप ऑफिस के लिए इस तरह की साड़ी 1000 में चुन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

व्हाइट बेस अजरक साड़ी

व्हाइट बेस पर रेड कलर का अजरक प्रिंट वाली साड़ी काफी सुंदर लग रही है। यह ऑफिस और कंफ्रेंस जैसे मौके पर शानदार लगेगी। इसे ऑक्सीडाइज ज्वेलरी के साथ कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

हैंडलूम कॉटन अजरक साड़ी

ऑफिस वर्किंग डेज के लिए कंफर्टेबल और परफेक्ट लगना है तो ऐसी हैंडलूम कॉटन में अजरक प्रिंट वाली साड़ियां चुनें। इसे आप कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहनकर स्टाइल फ्लॉन्ट करें।

Image credits: social media
Hindi

फॉर्मल और ग्रेसफुल अजरक साड़ी

मैरुन के साथ रेड कलर अजरक प्रिंट का कॉम्बिनेशन वाली ऐसी साड़ी भी परफेक्ट है। ऐसे पीस ऑफिस के फॉर्मल और स्टाइलिश लुक के लिए बढ़िया हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मलमल फैब्रिक अजरख साड़ी

हल्की अजरख प्रिंट की साड़ी गर्मियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इस तरह की मलमल फैब्रिक साड़ी को आप स्ट्रेट कट ब्लाउज और सिंपल बैग के साथ कैरी करें।

Image credits: social media

महंगा दिखे-सस्ता मिले! बीवी को दें 22Kt Gold Plated चांदबाली

गर्मी में ठंडी हवा सा स्टाइल! घर में पहनें 7 Chikankari Co-ord

रमजान में मिलेगा स्टाइल+कम्फर्ट का तड़का! पहनें Hina Khan से शरारा सूट

बढ़ जाएगी गरारा सूट की शान, बालों में बनाएं ये खूबसूरत हेयरस्टाइल