Summer वेडिंग में खिला-खिला लगेगा तन, जब चुनेंगी 8 व्हाइट साड़ी
Hindi

Summer वेडिंग में खिला-खिला लगेगा तन, जब चुनेंगी 8 व्हाइट साड़ी

व्हाइट साड़ी विद गोल्डन वर्क
Hindi

व्हाइट साड़ी विद गोल्डन वर्क

लाइट फैब्रिक में बनी इस साड़ी में आलिया भट्ट की खूबसूरती का अंदाजा लगा सकती हैं। व्हाइट साड़ी के बॉर्डर पर जरी का काम किया गया है, वहीं बीच-बीच में गोल्डन डिजाइन बनाया गया है।

Image credits: Instagram
मिरर एंड थ्रेड वर्क साड़ी
Hindi

मिरर एंड थ्रेड वर्क साड़ी

दीदी की शादी हो या फिर दोस्त की, आप मिरर वर्क से सजे व्हाइट साड़ी ट्राई कर सकती हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ साड़ी पहनें और रेड लिपस्टिक लगाकर ग्लोइंग लुक पाएं।

Image credits: pinterest
व्हाइट सिल्क साड़ी
Hindi

व्हाइट सिल्क साड़ी

अगर आप कुछ चमकदार सा लेगी ट्रेडिशनल साड़ी ट्राय करना चाहती हैं तो फिर सिल्क फैब्रिक चुनें। सिल्वर टच देते हुए इस साड़ी के साथ नग या पर्ल ज्वेलरी पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्वेंस व्हाइट साड़ी

शादी के दिन सबकी नजर आप पर होगी अगर आप सीक्वेंस व्हाइट साड़ी पहनती हैं तो। व्हाइट साड़ी के साथ आप मैचिंग ब्लाउज या रेड कलर का कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज भी जोड़ सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट शिफॉन साड़ी

व्हाइट कलर के साड़ी पर लेस का काम किया गया है। वहीं बीच-बीच में स्ट्रैप्स जरी डिजाइन किया गया है। हैवी एंब्रॉयडयरी ब्लाउज के साथ इस साड़ी को अदाकारा ने स्टाइल किया है।

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्वेंस वर्क नेट की साड़ी

अगर आपका फिगर स्लिम है तो सीक्वेंस वर्क से सजे नेट की साड़ी पहन सकती हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ आप साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

थ्रेड और सीक्वेंस एंब्रॉयडरी साड़ी

इस तरह की साड़ी काफी गॉर्जियस लगती है और इसका ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। पूरी साड़ी में थ्रेड का काम किया गया है और बीच-बीच में सीक्वेंस जोड़कर हल्का सा ग्लॉसी टच दिया गया है।

Image credits: pinterest

Women's day पर सासु मां को गिफ्ट करें Rekha सी साड़ी, बनेंगी चहेती बहू

फेयर गर्ल्स पर खिलेंगे Shraddha Kapoor से पेस्टल लहंगे, दीदी की शादी में करें फ्लॉन्ट

Meeting में लगें क्लासिक, ऑफिस फ्रेंडली 1K की अजरख साड़ियां

महंगा दिखे-सस्ता मिले! बीवी को दें 22Kt Gold Plated चांदबाली