लाइट फैब्रिक में बनी इस साड़ी में आलिया भट्ट की खूबसूरती का अंदाजा लगा सकती हैं। व्हाइट साड़ी के बॉर्डर पर जरी का काम किया गया है, वहीं बीच-बीच में गोल्डन डिजाइन बनाया गया है।
दीदी की शादी हो या फिर दोस्त की, आप मिरर वर्क से सजे व्हाइट साड़ी ट्राई कर सकती हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ साड़ी पहनें और रेड लिपस्टिक लगाकर ग्लोइंग लुक पाएं।
अगर आप कुछ चमकदार सा लेगी ट्रेडिशनल साड़ी ट्राय करना चाहती हैं तो फिर सिल्क फैब्रिक चुनें। सिल्वर टच देते हुए इस साड़ी के साथ नग या पर्ल ज्वेलरी पहनें।
शादी के दिन सबकी नजर आप पर होगी अगर आप सीक्वेंस व्हाइट साड़ी पहनती हैं तो। व्हाइट साड़ी के साथ आप मैचिंग ब्लाउज या रेड कलर का कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज भी जोड़ सकती हैं।
व्हाइट कलर के साड़ी पर लेस का काम किया गया है। वहीं बीच-बीच में स्ट्रैप्स जरी डिजाइन किया गया है। हैवी एंब्रॉयडयरी ब्लाउज के साथ इस साड़ी को अदाकारा ने स्टाइल किया है।
अगर आपका फिगर स्लिम है तो सीक्वेंस वर्क से सजे नेट की साड़ी पहन सकती हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ आप साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।
इस तरह की साड़ी काफी गॉर्जियस लगती है और इसका ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। पूरी साड़ी में थ्रेड का काम किया गया है और बीच-बीच में सीक्वेंस जोड़कर हल्का सा ग्लॉसी टच दिया गया है।