Hindi

शादी के बाद पहली होली में दिखेंगी रंगीली भाभी! चुनें 6 मल्टीकलर साड़ी

Hindi

सीक्वेन मल्टीकलर साड़ी

शादी के बाद पहली बार होली के लिए सिंपल साड़ी के बजाय कलरफुल मल्टीकलर साड़ी पहनें। सीक्वेन साड़ी में डिफरेंट कलर का इस्तेमाल किया गया है जो होली के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

बांधनी मल्टीकलर साड़ी होली के लिए परफेक्ट

स्लीवलेस ब्लाउज के साथ लाइटवेट बांधनी मल्टीकलर साड़ी होली में पहन नई दुल्हन लाखों में एक लगेगी। साथ में ऑक्सीडाइज ज्वेलरी चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

जॉर्जेट फैब्रिक मल्टीकलर साड़ी

आप हल्की साड़ियों में जॉर्जेट साड़ी में भी मल्टीकलर चुन सकती हैं। इसमें आपको हरा, लाल, गुलाबी के साथ ही सफेद रंग मिल जाएगा, जो होली के लिए परफेक्ट मैच देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्राइप्ड फ्लोरल लुक मल्टीकलर साड़ी

आप चाहे तो स्ट्राइप्ड और फ्लोरल लुक वाली मल्टी कलर साड़ी भी होली में पहन खूबसूरत दिख सकती हैं। इसके साथ किसी भी रंग का ब्लाउज कैरी करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

होली के लिए साटन कलरफुल साड़ी

कलरफुल साड़ियों में डिजिटल प्रिंट देखने में काफी अच्छे लगते हैं। साटन साड़ियों में डिफरेंट कलर चुनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

होली के लिए कलरफुल साड़ी

मल्टीकलर साड़ी को स्टाइल के साथ बांध कर भी होली में नया लुक क्रिएट कर सकती हैं। साड़ी बेल्ट बांधकर खुद को गॉर्जियस दिखाएं। साथ में डार्क कलर का ब्लाउज आपको पर्फेक्ट लुक देगा। 

Image credits: pinterest

चंदेरी की रानी लगेगी बहू, रिच ग्रेस देंगे 7 Chanderi Silk Suit

रमजान के रोजा में नहीं लगेगी भूख, सहरी के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

देवरानी-जेठानी का ललचाएगा मन, नई बहू पहनें 7 शानदार Oxidised Necklace

यादों को करें रीस्टाइल, मॉम की पुरानी बनारसी साड़ी से बनाएं 8 क्राफ्ट